Daily Tarot Card Rashifal 16 August 2023: आज के दिन मेष राशि वालों को मिलेगी सफलता, कर्क राशि वालों को मिलेगी शिव जी की कृपा , तुला राशि वालों को मिलेंगे प्रोडक्टिव आईडिया और मकर राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से आज का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries), 21 मार्च-19 अप्रैलआज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, गुस्से पर कंट्रोल रखें. किसी को नीचा ना दिखाएं. वर्कलाइफ में सफलता प्राप्त होगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. पर्सनल लाइफ में अगर किसी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी, ईश्वर पर पूरा भरोसा रखें. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा अच्छा रहेगा, काफी प्रैक्टिकल होकर सोचेंगे. वर्कलाइफ में बहुत तेज़ी से अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. पर्सनल लाइफ में अपनी सोच को सकारात्मक रखें, बेवजह के तनाव में समय ना गवाएं. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अपोज़िट जेंडर के लोगों से मुलाकात होगी. वर्कलाइफ में आस पास के लोगों से सतर्क रहें, किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, शादी के योग बन रहे हैं. 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, शिव जी की कृपा से एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी, आज आप एक बेहतरीन लीडर साबित होंगे. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी, मेहनत का फल मिलेगा, आने वाले समय में ग्रोथ होगी. पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव आएंगे, धैर्य बनाए रखें. 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, ओवरथिंकिंग से बचें, धार्मिक स्थल पर सेवा करने से बेहतर महसूस करेंगे. वर्कलाइफ में अपोज़िट जेंडर वालों के साथ किए गए बिज़नेस में खास फायदा होगा. पर्सनल लाइफ में जल्द ही कोई गुड न्यूज़ मिलेगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी. 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, एनर्जेटिक फील करेंगे. अधूरे कार्य पूरे होंगे. वर्कलाइफ में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. पर्सनल लाइफ में गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी बहस को बढ़ावा ना दें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. 

Numerology: बड़े शक्की स्वभाव वाले होते हैं इस मूलांक के लोग, गलतफहमी से खराब कर लेते हैं रिश्ता

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी, अपोज़िट जेंडर वालों के साथ पार्टनरशिप लाभदायक रहेगी. पर्सनल लाइफ में गुस्से पर कंट्रोल रखें, सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, यात्रा के योग बन रहे हैं, नए लोगों से मुलाकात होगी. वर्कलाइफ मैं आज कोई इन्वेस्टमेंट ना करें, खर्चों पर भी नियंत्रण रखें. पर्सनल लाइफ में नए अवसर मिलेंगे, जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी, परिवार के साथ सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. पर्सनल लाइफ में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जीवन में नए अवसर मिलेंगे, सतर्क रहें और सही अवसर को पहचानें. वर्कलाइफ में दूसरों से ईर्ष्या ना करें और अपनी उपलब्धियों से मोटिवेटेड होकर आगे बढ़ें. मेडीटेशन ज़रूर करें. पर्सनल लाइफ में किसी महिला के आशिर्वाद से सफलता मिलेगी. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कोई बड़ा निर्णय लेंगे. वर्कलाइफ में तनाव की स्थिति होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, लक साथ देगा. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पेट से सम्बन्धित मुश्किल हो सकती है, बाहर का खाना अवॉइड करें, हाइड्रेटेड रहें. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. वर्कलाइफ में यात्रा करने से लाभ होगा. नए अवसर मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में नई शुरुआत करने की अवश्यकता है.