Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह खुद को प्रसन्न रखना है, इसके लिए ग्रहीय स्थितियां भी आपके साथ हैं. मन की प्रसन्नता आपको कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी. किसी को भी कटु वचन बोलने से बचें. इस समय आपके मुख से निकले कटु वचन तीर का काम करेंगे. जो अपनों को चुभ सकते हैं और संबंधों को खराब कर सकते हैं. विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना बेहद जरूरी है. मौन ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए एक बेहतर उपाय है. दान-धर्म के कार्यों से पीछे न हटें, ऐसा मौका मिले तो दूसरों की बढ़चढ़ कर मदद करना चाहिए. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय  उपयुक्त है. यदि किसी निर्णय को फाइनल करना हो तो इस सप्ताह किया जा सकता है.

आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह कुंभ राशि वाले व्यापारियों को अच्छी सूचना मिलने की संभावना है. बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. जिससे पिछले सारे कामों में हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी. पेंडिंग कार्यों को पूरा करने पर अधिक फोकस करें. इस दौरान इन्हें निपटाने से भविष्य़ में आसानी होगी. ऑफिस के कार्यों को पूरा करने के लिए नये जोश के साथ लगना होगा, जिसमें अधीनस्थ भी मदद करेंगे. किसी भी कार्य के प्रति क्विकनेस अच्छे रिजल्ट लेकर आएगी, लेकिन ध्यान रहें जल्दबाजी के चलते गुणवत्ता में गिरावट न आएं. व्यापार में नई-नई तरकीबों से उन्नति व मुनाफा प्राप्त होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएं. थोक के व्यापारियों को कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा. फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस करने वालों को अच्छे लाभ मिलने की संभावना है.

Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन

स्वास्थ्य- कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए खाने के तुरंत बाद बैठने वाले काम करने से बचें और खानपान को भी संतुलित रखें. बदलते मौसम के चलते स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. इसलिए अपना ध्यान रखें, और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. योग एवं ध्यान लाभकारी सिद्ध होगा. इसके लिए समय निकाले और दिनचर्या में शामिल करें. ग्रहीय स्थितियां इंफेक्शन करा सकती हैं, इसके प्रति सचेत रहें. बढ़ती महामारी से संबंधित सभी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है.

परिवार एवं समाज- इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को जीवनसाथी की ओर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. जीवनसाथी को उपहार दें और प्रसन्न रखें. विवाह योग्य लोगों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. सह-परिवार मिलकर घर में धार्मिक माहौल बनाना होगा, जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़े. क्षमतानुसार गरीबों की मदद करते रहें. उनसे मिला आर्शीवाद उन्नति के मार्ग की ओर अग्रसित करने में मदद करेगा. पिता के साथ समय व्यतीत करें. उन्हें अच्छा लगेगा और उनसे मिली सीख भविष्य के लिए अच्छी साबित होगी.

यह भी पढ़ें:Masik Shivratri 2022 : 31 जनवरी नहीं 30 जनवरी को ही है 'मासिक शिवरात्रि', जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Horoscope 28 January 2022 : एकादशी पर भगवान विष्णु की बनने जा रही है इन राशि वालों पर कृपा, जानें राशिफल