Watch Video : भारत में शादी (Wedding) हो और डांस न हो ऐसा हो सकता है क्या. भारतीय शादी में डांस सबसे अहम पार्ट है. दूल्हा (Groom) पक्ष हो या दुल्हन (Bride) पक्ष, दोनों ही तरफ से दोस्त, रिश्तेदार व अब तो दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) खुद भी जमकर डांस करते हैं. शादी में डांस के कई वीडियो वायरल (Viral Video) भी होते रहते हैं. इनमें से कुछ डांस तो सच में लाजवाब होते हैं और खूब सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं कुछ डांस (Dance) ऐसे भी हो जाते हैं, जो काफी वायरल होते हैं और दूसरे लोगों को खूब हंसाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक लड़के का डांस देखकर आप हंसते हसंते लोटपोट हो जाएंगे.


दूल्हे के साथ जाकर बैठ जाता है


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात निकलने वाली है. घोड़ी खड़ी है, दूल्हा घोड़ी पर बैठा है, लोग खड़े हैं. इस बीच दूल्हे की घोड़ी पर एक लड़का आकर बैठ जाता है. अब वह घोड़ी पर बैठते ही कुछ इस तरह डांस करने लगता है कि बाराती और दूल्हा भी हंसने लगते हैं.






ये भी पढ़ें : Watch: रानू मंडल ने गाया वायरल हो रहा 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल


सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे लोग


दरअसल, यह लड़का (Boy) घोड़ी पर दूल्हे से आगे बैठ जाता है. यह लड़का लचक के साथ रबड़ की तरह इधर से उधर घूमते हुए नागिन डांस करने लगता है. इसे देखकर वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने लगते हैं. इस डांस को न सिर्फ बारात में मौजूद लोग एंजॉय करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ इसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Trending News : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को 19 साल के लड़के ने किया परेशान, ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए मांगे 37.5 लाख रुपये