Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा निकलने वाला है. व्यर्थ की बातों में दिमाग लगाने से बचें अन्यथा मानसिक तनाव हो सकता है. जिसके चलते अच्छे काम भी बिगड़ जाएंगें. सप्ताह की शुरुआत किसी जरूरतमंद की मदद से करें. मन को सुकून मिलेगा और सुख की अनुभूति भी होगी.

इस बार आर्थिक रूप से जोखिम भरे संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा अन्यथा बड़े नुकसान के चपेट में आ सकते हैं. किसी से भी बहुत ज्यादा इच्छाएं करने से बचें क्योंकि अत्यधिक इच्छाएं दुख का कारण बनेंगी. बेवजह की कुंठा या ईर्ष्या नहीं रखनी है, मन में यदि ऐसा भाव आए तो भगवान का नाम लें और उस व्यक्ति के सकारात्मक तथ्यों के बारे में विचार करें. बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर पढ़ाई-लिखाई से संबंधित चीजों का वितरण करें. आर्थिक एवं करियर- वृष राशि वाले इस सप्ताह नौकरी से संबंधित ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और यदि आवश्यकता लग रही हो तो कोई अपग्रेड कोर्स भी करना ठीक रहेगा. ऑफिस के कार्यों में लापरवाही महंगी पड़ सकती है, इसलिए किसी भी काम को कल पर न टाले और काम को लेकर किसी पर अत्यधिक भरोसा भी न रहें. बॉस कार्य की विस्तृत समीक्षा करेंगे इसलिए काम में गलतियां करने से बचें. उच्चाधिकारी ऑफिशियल कार्यों पर पैनी निगाह बना कर रखें. सप्ताह मध्य करियर में कठिन परिस्थितियाँ उत्पन्न होती दिखाई दे रही है. टारगेट बेस्ड कामों को अधिक मिलने की उम्मीद है.

ऑफिस में लापरवाही आपको साजिश का शिकार बना सकती है. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. व्यापारिक बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है. जिनके साथ काम करना काफी कुछ सीखने वाला साबित होगा. व्यापार में  निवेश करने का अभी समय नहीं है. यदि ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो इस बार रुक जाए. व्यापारियों को प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपका अच्छा प्रोडक्ट ही मार्केट में आपकी पहचान को बनाए हुए है. कारोबारियों को चल रही समस्याओं से निदान मिल सकता है. बड़े सौदे सोच-विचार कर ही करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.  स्वास्थ्य- वृष राशि वालों को इस सप्ताह आहार में विटामिन का भरपूर उपयोग करना लाभकारी साबित होगा. छोटे बच्चों के पेट में दिक्कत हो सकती है, इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है. बिना इंस्ट्रक्टर की सलाह के कोई एक्सरसाइज न करें, अन्यथा कम जानकारी के कारण दर्द या चोट का सामना करना पड़ सकता है. धारदार वस्तु से चोट लगने की आशंका बन रही है, ऐसे में इनके उपयोग के समय सावधानी बरतनी होगी. बेवजह घर से बाहर निकलना रोगों को न्यौता दे सकते हैं. बदलता मौसम और बढ़ती बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती है. मामूली समस्या होने पर भी अनदेखा न करें. परिवार एवं समाज- परिवार के साथ संबंधों में मधुरता रखें, इसके लिए अपने प्रयासों में कोई कमी न आने दें. घर का माहौल अच्छा रखना होगा. अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालें और परिवार के साथ बिताएं. घर में सभी के लिए कुछ उपहार लेकर आएं. घर वालों को बहुत अच्छा लगेगा. बेवजह के विषयों को लेकर जीवनसाथी से न उलझे, सोच-समझकर और समझदारी वाली बातों को लेकर एक-दूसरे से सलाह करें. परिवार के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाएंगे, इसके लिए ग्रहीय स्थितियां संकेत दे रही हैं. हो सकता है कुटुंब में कोई समारोह का आयोजन हो जाए. क्रोध में आकर जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचाए. अपने स्वभाव में विनम्रता रखने की कोशिश करें. बसंत पंचमी के दिन सपरिवार मिलकर सरस्वती जी की पूजा आराधना करें और उनसे परिवार के लिए ज्ञान और संस्कार देने की प्रार्थना करें.

यह भी पढ़ें:Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन

Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट