Pisces  Weekly Horoscope : इस सप्ताह क्रोध व अहंकार के प्रति बहुत ही सजग रहना है. आपका अहंकार किसी को चोट पहुंचा सकता है. दिमाग में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा जिससे आपको कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी.मन इमोशनल हो सकता है, जिसको देखते हुए आपको महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से बचना चाहिए.आपको खूब मेहनत करनी है, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आराम कम करने का मौका मिलेगा. मन उदास न करें, बल्कि प्रफुल्लता व हर्षित साथ अपने कार्यों को करना शुरू करें. समझदारी का परिचय देना है, दूसरों के साथ अहम् के टकराव से भी बच कर रहें. समाज में एक जिम्मेदार और सौम्य व्यक्ति की छवि बनानी है.


आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्य करने के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हो, इसके लिए प्रयास करते रहें. सहकर्मी यदि मदद की उम्मीद लेकर आते हैं तो उन्हें निराश न करें. बॉस की रिस्पेक्ट करनी होगी, उनके बताए गए कार्यों को सर्वप्रथम करें. यदि कार्य के सिलसिले में कोई मीटिंग होती है तो उसके लिए आपको पूरी तैयारी करके रखनी होगी, क्योंकि कार्यों की समीक्षा हो सकती है. प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस के स्टार्टअप के लिए लोन लेने का प्रयास करने वालों को सफल प्राप्त हो सकती है.बर्तनों का व्यापार करने वालों को व्यापार में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है


स्वास्थ्य- सेहत की बात करें तो अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कमजोर चल रहे हैं, अतः पौष्टिक आहार का सेवन करें.वहीं जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या छोटी समस्या आने पर ही स्वास्थ्य में गिरावट होने लगती हैं, उनको अलर्ट रहना होगा. कब्ज से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें. हो सके तो हल्का व सुपाच्य भोजन महत्व दें. डिहाइड्रेशन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन करने से बचना चाहिए


परिवार एवं समाज- परिवारजनों का व्यवहार आशानुरूप नहीं रहेगा. मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ननिहाल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना है. भाई बंधुओं के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, साथ बैठ कर पुरानी यादें ताजा करनी चाहिए इससे मन में प्रसन्नता आएगी.मित्रों के साथ अच्छा तालमेल बनाते हुए चलना होगा. पारिवारिक संबंध ही आपकी पूँजी है, संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करना चाहिए. घर में किसी बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य खराब हो सकता है उनका ख्याल रखने में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए.घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, विशेष तौर पर किचन और टॉयलेट साफ रखें.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम