मीन राशि (Pisces Rashi) वालों के लिए अक्टूबर के महीने में अपने काम पर ज्यादा फोकस करें,  अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल के हिसाब से बढ़िया रहेगा. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का मासिक राशिफल (Pisces Horoscope October 2023 ).


मीन व्यापार-धन ( Pisces Business Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति दूसरे हाउस में राहु के साथ विराजमान रहेंगे. गुरू भरणी नक्षत्र में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे है. न्यू बिजनेस में मैंनेजमेंट लेवल चल रही प्रोब्लम दूर होगी. इनवेस्टमेंट के लिए लिया गया बैंक लोन और प्राईवेट लोन इस महीने चुका पाएंगे. कैश फ्लो और मार्केट डिमांड बढ़ने से फाईनेंनशियल फ्रंट पर आप स्ट्रांग होंगे और बिजनेस की न्यू ब्रांचेज ओपन करने की प्लानिंग पर एक्शन ले पाएंगे. आपकी कम्पनी न्यू प्रोडेक्ट्स लांच करके डिजीटल मार्केटिंग के जरिए रेवेन्यू ग्रोथ कर पाएंगे.

  • आपके चौथे और 7वें हाउस के स्वामी बुध 18 अक्टूबर तक सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, बिजनेस और कम्यूनिकेशन के प्लेनेट्स बुध उच्च राशि में बिजनेस स्किल और बिजनेस पार्टनर कम्यूनिकेशन सुधरेगा. मीडिया हाउस, फिल्म स्क्रीप्ट राईटर, प्रिंटिंग और पब्लिसिंग बिजनेस से जुड़े लोग बिजनेस को एक्सपेंड करके न्यू फ्रेंचाइजी ओपन कर सकते है. रीयल एस्टेट और कंसट्रेशन से जुड़े बिल्डर और प्रोजेक्ट में इनवेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते है. 

  • दूसरे हाउस में राहु और 12वें हाउस से शनि की तीसरी दृष्टि सट्टा बाजार, गेम्बलिंग और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे किसी फाईनेंनशियल एडवेंचर से आपको बचना चाहिए. डिजीटल करेंसी और ट्रेडिंग, स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करके अच्छा रिर्टन मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ फॉरेन टूर हो सकता है. मोबाइल एसेसरीज, इलेक्ट्रोनिक और फार्मासिस्ट, ऑरगेनिक केमिकल और ओटो मोबाइल मशीनरी से जुड़े इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में ग्रोथ होगी और फ्यूचर में प्रॉफिट और अप्र्रोच्युनिटिज दोनों बढ़ेगी. 

  • 5वें हाउस में शुक्र विराजमान हैं और 12वें हाउस से शनि की सातवीं दृष्टि और, दूसरे हाउस से गुरू की पांचवीं दृष्टि पड़ रही है. गुरू और शनि दोनों वक्री होकर लाईफ में एकाएक चेंजे ला सकते है. टूर और ट्रैवल्स बिजनेस, इन्टीरियर वर्क, आर्टिटेक्चर और फूड एवं बेवरीज, होटल, रेस्टोरेंट और टेक्सटाइल बिजनेस में डिमांड बढ़ेगी. ब्यूटी पार्लर, ज्वैलरी और फैशन इण्डस्ट्री से जुड़े लोगों की इन्कम बढ़ सकती है. आपको बिजनेस में और स्मार्ट आइडियाज इम्पलीमेंट करके मार्केटिंग और एडवरटाईजिंग से क्लाइट का दायरा बढ़ा सकते है. 


मीन राशि नौकरी और पेशा ( Pisces Career Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि से 5वें स्वामी सूर्य और 8वें स्वामी शुक्र का राशि परिवर्तन रहेगा. साथ ही सूर्य-बुध का बुधादित्य योग एवं सूर्य-मंगल का पराक्रम योग भी 8वें हाउस में रहेगा. आपको रिसर्च और डवलपमेंट, पैरानोर्मल एक्टिविटीज और फार्म और केमिकल इन्डस्ट्री और डाटा एनालिस्ट से जुड़ी कांट्रेक्टबेसड प्राईवेट जॉब का ऑफर मिल सकता है. इंश्योरेंस डिपार्टमेंट, सिक्यूरिटिज एजेन्सी, फैक्ट्री और मेडिकल इंडस्ट्रीज में मैंनेजमेंट से जुड़े एम्पलाइज का वर्क लोड और जिम्मेदारी बढ़ सकती है. टाईम मैंनेजमेंट स्किल का अभाव प्रोडेक्टिविटी को कम करेगा.

  • दूसरे हाउस में स्थित गुरू की पांचवीं दृष्टि आपके 5वें हाउस पर पड़ रही है. सातवीं दृष्टि 8वें हाउस पर और नौंवी दृष्टि 10वें हाउस पर पड़ रही है. लॉ और मैंनेजमेंट ग्रेजुएट्स, आई.आई.टी.एन. और मेडिकल प्रोफेशनल कॉपरेट सेक्टर में हाई एनुअल पैकेज प्राप्त कर सकते है. ज्यूडिशियल और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्टर में सरकारी नौकरी ट्राई करने वाले को मौके मिल सकते  है. बेरोजगार लोग बैंकिंग और फाईनेंस सेक्टर में जॉब, इन्टरव्यू देने वालों को कामयाबी मिलेगी. इस महीने सैलेरी इन्क्रीमेंट को लेकर उत्साहित फील करेंगे. वर्क पर फोक्स करके टाईम पर कम्पनी के टारगेट एचीवमेंट कर पाएंगें.

  • 12, 8, 9, 22, 23, 28, 29 अक्टूबर को चन्द्रमा और गुरू का विशेष गजकेसरी योग आपके जॉब और प्रोफेशन में ग्रोथ और स्टेट्स में बढ़ोतरी होगी. 15, 16 अक्टूबर को 8वें हाउस में चन्द्र-मंगल का लक्ष्मी योग आपके प्रोफेशन में इन्कम में वृद्धि एवं न्यू एचीवमेंट्स प्राप्त होगा. आपका ट्रांसफर आपको स्ट्रेस दे सकता है. न्यू कम्पनी की ऑफिस में क्लीग के साथ स्र्टाटिंग में एडजेस्टमेंट बिठाने में प्रोब्लम हो सकती है. आपको न्यू स्टार्टअप्स ओपन करने के लिए थोड़ा रूकना चाहिए. 

  • 11वें स्वामी शनि का 12वें हाउस में विराजमान होकर अपनी तीसरी दृष्टि से 10वें स्वामी गुरू को दृष्टि देना वर्किंग प्रोफेशनल में फॉरेन कम्पनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. विदेशी मल्टीनेशनल कम्पनी में वेब डिजाइनिंग और सोफ्टवेयर डवलपर का काम करने वाले एचीवमेंट्स हासिल करेंगे. यह महीने करियर और प्रोफेशन में विशेष उपलब्धि का टाईम साबित हो सकता है. डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन टिचिंग में फॉरेन लैंग्वेज और लाईफ मैंनेजमेंट और मोटिवेशन सिखाने वाले टीचर्स सोषल मीडिया और आनलाईन अपना कंटेंट बेचने में सफल रहेंगे. आपकी फेन-फोलाविंग और रेवेन्यू दोनों बढ़ने वाली है. इस महीने कम्पनी की रेग्यूलर जॉब छोड़ फ्रीलांसर पत्रकार और मीडिया लाईन को अपनाने वाले स्किलड पर्सन सक्सेस हो सकते है. 


फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन  (Pisces Love Life & Relation October 2023)



  • आपकी राशि से दूसरे हाउस में गुरू चाण्डाल दोष बना हुआ है और दूसरे स्वामी मंगल और चौथे स्वामी बुध दोनों 8वें हाउस में सूर्य से अस्त होकर पीड़ित है. करीबी फैमिली मेम्बर्स की कड़वी बात आपको हर्ट कर सकती है. पैरेंट्स की हैल्थ को लेकर चिंता बनी रहेगी. मैरिड पर्सन चाइल्ड बर्थ की प्लानिंग कर सकते है. 

  • आपकी राशि से शुक्र का षड़ाष्टक दोष बना हुआ है और 8वें हाउस में मंगल, केतु, सूर्य, बुध आपके 7वें हाउस में द्वि-द्वादष संबंध बना रहे है. लाईफ पार्टनर से मिसकम्यूनिकेशन और डिस्पयूटस मानसिक तनाव का कारण बनेगा. लव पार्टनर का डिमांडिंग नेचर और पजेसीवनेस लव लाईफ में परेशानी खड़ी कर सकती है.  इगो हर्ट और डिफरेंस ऑफ ओपिनियन को दूर करने के लिए रिलेशनशिप काउंसलर की हैल्प ले सकते है. पर्सनलिटी और प्रोफेशनल लाईफ में वर्क लाईफ बैलेंस, हेल्थ और पर्सनल ग्रोथ के लिए जरूरी है. 


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces Education Horoscope October 2023)



  • तीसरे स्वामी शुक्र 5वें हाउस में और 5वें स्वामी सूर्य 8वें हाउस में विराजमान है. साथ ही स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के कारक मंगल 8वें हाउस में अस्त होकर विराजमान है. इस महीने स्पोर्ट्स से जुड़ी सेलिब्रिटी विवादों में आ सकती है. कॉलेज में एन. सी. सी. स्कॉउट और एथलेटिक्स के प्लेयर्स इन्टर कॉलेज कम्पीटिशन में बेस्ट प्रर्फोमेंस देकर स्पोर्ट्स में अवार्ड मिलने से आपका सेल्फ कांफिडेंस बढ़ेगा. आप प्रेक्टिस पर फोक्स कर पायेंगे.

  • केमिस्ट्री, बायोलॉजी, टयूरिज्म और होटल मैंनेजमेंट की पढ़ाई कर रहें स्टूडेंट्स अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है. टीचर से रेग्यूलर गाईडेंस आपको मोटिवेट रखेगी. जो सेल्फ स्टडी में कंसंट्रेट करने में हैल्प करेगी.

  • शुक्र की 5वें हाउस में पोजिशन और दूसरे हाउस से राहु की पांचवीं दृष्टि, फिल्म इण्डस्ट्री, फैशन और म्यूजिक से जुड़े लोगों को करियर में बाधा डाल सकती है.


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Health Horoscope October 2023)



  • आपके 5वें हाउस स्वामी सूर्य 8वें हाउस में नीच राशि में विराजमान हैं और केतु से पीड़ित है और आपकी राशि से पहले हाउस भी राहु और शनि से पापकत्र्तरी दोष से पीड़ित है. हड्डियों की कमजोरी, बालों का झड़ना, दांतों से रिलेटेड समस्या परेशान कर सकती है. वर्किंग महिलाएं, ब्लड की कमी और विकनेस से परेशान हो सकती है. 

  • बिजनेस प्रोफेशन के लिए इस महीने आपको ट्रैवल करना पड़ सकता है. 5, 6, 7, 24, 25 तारीख को चन्द्रमा का गोचर आपको वीजा और ग्रीन कार्ड रिलेटेड लीगल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


मीन राशि वालों के लिए उपाय (Pisces Rashi Upay October 2023)



  • 14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर किसी तालाब या नदी में ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें. इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है. 

  • 15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर “ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी. दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”.. मंत्र की एक माला जप करें. साथ ही श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से हर कार्य सफल होते है, कार्यों के मार्ग में आने वाली समस्त विघ्न बाधाएं शांत होती हैं.


Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि नहीं याद, तो अमावस्या के अलावा पितृ पक्ष में कब करें श्राद्ध ? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.