Sagittarius Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022, Dhanu Rashi: 3,4,21,22,23,30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे जमेजमाए बिजनेस (Business) में लाभ मिलने की संभावना है. 7,8, 26,27 नवंबर को चन्द्रमा का एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे ये महीना आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है और आपका लाभ प्रतिशत बढ़ सकता है.


12 नवंबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे, नवंबर महीने में आपको अपनी मार्केटिंग और प्रबंधन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नवंबर में बिजनेस करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है.


धनु राशि- जॉब, करियर
1,2, 9,10,11, 28, 29 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बेरोजगारों को अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल लगेगा. ये मुश्किल दौर गुजरेगा और आपके सपने पूरे होंगें, आशा, विश्वास और परिश्रम. 12 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑफिस में काम की अधिकता बढ़ने की संभावना प्रबल है, धैर्य बनाए रखें.
12 नवंबर तक एकादश भाव में व 16 नवंबर से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा. जिससे नवंबर में आपके मनोयोग और मेहनत से किए जाने वाले काम आपको सफलता जरूर दिलाएंगे. गुरू की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने में आपके ऑफिस में आपकी इज्जत अफजाही की पूरी उम्मीद है, ये आपके वर्षों के समर्पण का सुखद नतीजा होगा.


धनु राशि- लव रिलेशनशिप
3,4,21,22,23,30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे संबंधों में त्याग और प्रेम के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा. 10 नवंबर तक एकादश भाव में व 13 नवम्बर से द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त होगें.  केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव पार्टनर के साथ आनंद रहेगा. 


धनु राशि- शिक्षा
धनु राशि वालों के लिए नवंबर में शिक्षा कारक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाऐगें, जिससे प्रतिभा को तराशने के साथ काम में सुधार लाते नजर आएंगे. 17, 18, 26, 27 नवंबर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे विद्यार्थियों को इस पूरे महीने सामाजिक कार्यों और आयोजनों से सफल होने तक दूरी बना लेना हितकारी रहेगा.  


धनु राशि- सेहत, ट्रैवल
3,4, 26,27,30 नवंबर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे परिवार और घर के वृद्धजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा की सोच रहे हैं तो इस महीने टालें. 12 नवंबर तक षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे इस महीने माता-पिता की सेहत को लेकर कुछ समस्या आ सकती है.  


धनु राशि- उपाय
2 नवंबर आँवला नवमी पर- अगर आप अपने सभी कष्टों को दूर करके अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. उनके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही भगवान को आंवले का फल अर्पित करना चाहिए.


4 नवंबर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी आर्थिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो तुलसी जी को भोग के रूप में बताशे अर्पित करें और पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. साथ ही भगवान विष्णु की धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें और पूजा के समय कुछ सिक्के और कौड़ियां रखें. जब पूजा समाप्त हो जाये, तो उन सिक्को और कौड़ियों को संभालकर अपनी तिजोरी में रख दें.


6 नवंबर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप किसी कारणवश परेशान चल रहे हैं, जिसके कारण आपके काम अटक रहे हैं, तो 11 बेलपत्र के साथ थोड़े-से तिल शिव जी को अर्पित करें. साथ ही गाय को जौ के आटे से बनी रोटियां खिलाएं.


16 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी पर- अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको श्री भैरव के सामने हाथ जोड़कर अपने शत्रु से छुटकारा पाने की प्रार्थना करते हुए उन्हें लाल पुष्प अर्पित करने चाहिए.


November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल