CM Shivraj On MP Diwas: मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (MP Foundation Day) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि वह कामना करते हैं कि राज्य प्रगति और उन्नति की नई ऊंचाइयां छुए और सभी मिलकर एमपी की सफलता के लिए काम करें. वहीं, सीएम शिवराज ने यह भी बताया कि देश की 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी में 550 बिलिन डॉलर का योगदान मध्य प्रदेश का रहेगा.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, "मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति में योगदान देंगे. मैं भी आपको वचन देता हूं कि मध्य प्रदेश को देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लूंगा.
यह भी पढ़ें: MP Foundation Day 2022: 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, है अपना अनोखा इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें
बीमार से सुचारू हुआ एमपी: सीएम शिवराजवहीं, सीएम चौहान ने दूसरा ट्वीट किया, " यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना हरसंभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है. मध्यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त कर इस महान ध्येय में सहभागी बनेगा." सीएम ने बताया कि एमपी पहले बीमार हुआ करता था, लेकिन अब सुचारू हो गया है. अब आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एमपी सरकार और प्रदेशवासी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
एमपी का आर्थिक विकास दर 19.76 प्रतिशतसीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास में सभी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. इस साल मध्य प्रदेश की आर्थिक विकास की दर 19.76% है.
एक और ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की समस्त भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई. हम सबका प्राणों से प्यारा प्रदेश प्रगति एवं उन्नति की नई ऊंचाइयों का स्पर्श करे, हम सब मिलकर इस संकल्प की सिद्धि के लिए कार्य करें, आज के इस शुभ अवसर पर यह प्रण करें." आगे लिखा, "आइए, समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए हम तेजी से आगे बढ़ें. आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं."