Aries Monthly Horoscope : इस माह शब्दों के महत्व को समझना होगा जितना मीठा और सौम्य बोलेंगे उतना ही वर्तमान और भविष्य दोनों लाभकारी साबित होगा. सकारात्मक तरीके से काम करिए. बड़े डिसीजन हो या फिर इंपॉर्टेंट मीटिंग सभी में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं बनती दिख रही है. 15 तारीख के बाद धन प्रबंधन करना आपका मेन फोकस होना चाहिए. साथ ही आर्थिक ग्राफ को बनाने के लिए नए रास्ते भी बनाने होंगे जो धीरे-धीरे समस्याओं को हल करेगी. मन आलस्य और विलासिता की ओर भागता नजर आएगा, तो वहीं दूसरी ओर स्थितियाँ ऐसी बनेगी कि आप आराम तो करना चाहेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे.
 
आर्थिक एवं करियर- नौकरीपेशा लोगों को अपने प्लान को बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान में निपुण होने के लिए प्रयास करना चाहिए. इस माह कुछ रिस्क लेने की क्षमता कम होगी किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से पहले मन में भय आएगा लेकिन 12 तारीख के बाद से भय से मुक्ति मिल जाएगी. जो लोग व्यवसाय में भागीदारी कर रहे हैं, उनके लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण समय है क्योंकि लाभ और हानि को तय करने के जितने भी पैमाने हैं, वह आपके फेवर में हैं. बृहस्पति अनुकूल हैं और आपको लाभ देना चाहते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ असाधारण परिश्रम करना पड़ेगा और अपनी जमी-जमाई स्थिति के बाद भी कुछ नए उपाय करने पड़ सकते हैं.
 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से पिछले माह की भांति इस माह भी फिटनेस को लेकर एक्टिव रहने की सलाह है नियमित रूप से योग व व्यायाम करना आपके लिए बहुत आवश्यक है. साथ ही पीठ दर्द को लेकर भी परेशान हो सकते है, इसलिए झुक कर करने वाले कार्य व भारी समान उठाने से बचना चाहिए अन्यथा नसों में खिंचाव के कारण भी परेशान होते नजर आएंगे. माह मध्य में खानपान को लेकर अलर्ट रहें अधिक चिकनाई युक्त भोजन से इस माह परहेज करना आवश्यक है, क्योंकि पेट संबंधित दिक्कत हो सकती है. माह अंत में सिर दर्द की भी समस्या को लेकर चिंतित नजर आएंगे. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी.
 
परिवार एवं समाज- इस समय खर्च अधिक करने पड़ेंगे, वहीं दूसरी ओर घरेलू शांति को अधिक महत्व दें क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति घरेलू सुख शांति भंग कर सकती है, जिन लोगों के घर में पारिवारिक कलह या आपसी विवाद अधिक रहता है तो इस दौरान वह  सचेत रहें. विवाह संबंध की बातें चलेंगी या जो विवाहित हैं उनके विवाहित जीवन में सक्रियता बढ़ जाएगी. यदि आप धार्मिक कार्यक्रमों की आयोजन बना रहें है तो यह माह उपयुक्त है, लेकिन महामारी को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन भी करना है. पिता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, दुर्भाग्यवश पिता यदि इस दुनिया में नहीं हैं तो उनको याद कर प्रत्येक दिन प्रणाम करना होगा.


Astrology : इन राशि वालों पर रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, जीवन में नहीं रहती है किसी भी चीज की कमी


मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका