नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 25 मार्च (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. दाहिने हाथ पर आज सफेद धागा बंधवा लें. एक साल तक ये धागा कलाई से बंधा रहने दें. घर की किसी भी बुजुर्ग महिला से बंधवा सकते हैं धागा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

-आगे आने वाले 12 महीने आपके हित में. -शक, वहम, ईर्ष्या से दूर रहना होगा.

-पानी खूब पीजिए. -दाहिने हाथ पर आज सफेद धागा बंधवा लें.

-एक साल तक ये धागा कलाई से बंधा रहने दें. -घर की किसी भी बुजुर्ग महिला से बंधवा सकते हैं धागा.

-मई से आपका अच्छा समय शुरू हो रहा है. -मई से लेकर नवंबर तक का समय शुभ.

भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ा रहा बोइंग H-47 Chinook हेलिकॉप्टर, देखें तस्वीरें