Horoscope 2022 : नया साल 2022 नई खुशियों, तरंगों, भाग्य और उम्मीदे लेकर आने वाला है.  बीते वर्ष में क्या खोया क्या पाया. इस पर विचार करने से अच्छा है कि आने वाले वर्ष के बारे में जाना जाए और उसके अनुसार आगे की प्लानिंग की जाए. आने वाला समय सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ लाएगा, किसी की नौकरी में उन्नति होगी तो किसी की पढ़ाई के क्षेत्र में. यह सब भाग्य के बल से ही होता है. भाग्य अगर साथ न दे तो कठोर तप भी फलित नहीं होता. 


भाग्य का सबसे ज्यादा सपोर्ट पांच राशियों पर रहेगा. इन पांचों के किस्मत के ताले खुलेंगे. यह पांच राशियां मेष, वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ. नए साल के ग्रहों की स्थिति इन राशियों के भाग्य में वृद्धि के संकेत दे रही है.   
 
मेष राशि :  भुनाने होंगे अवसर 
वर्ष 2022 मेष राशि के व्यक्तियों के भाग्यवृद्धि में करने वाला रहेगा. भविष्य को लेकर की जा रही प्लानिंग के क्रियान्वयन का समय नव वर्ष होगा. पिछले कई वर्षों से जो काम नहीं हो पा रहे थे, इस वर्ष हो जाएंगे. भाग्य में वृद्धि के लिए कई अवसर सामने आएंगे, जिनका उपयोग करके सफलता प्राप्त करनी होगी. हर अवसर को भुनाने के लिए सदैव तत्पर रहना होगा.  वर्ष की शुरुआत के एक- दो हफ्ते आपकी इच्छा अनुसार कार्य न हो तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. जनवरी अंत से भाग्य आपका साथ देगा जिससे धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी आएगी.  
 
वृष राशि : सकारात्मक सोच से खुलेगा भाग्य
नूतन वर्ष ज्ञान में वृद्धि द्वारा भाग्य को चमकाने का प्लान कर रहा है. ग्रहों की स्थितियां भाग्योदय के साथ-साथ समाज में यश और कीर्ति फैलाने के मूड में हैं. 2022 अध्ययन करने लिए प्रेरित करेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी और भाग्य भी चमकेगा.  महत्वाकांक्षाओं और आत्मसम्मान को पीछे रखते हुए लक्ष्य की ओर फोकस करें. ज्ञान का दंभ जैसी अवस्थाएं आपकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ सकती है, अपने अंदर इस प्रकार के अहंकार की बढ़ोत्तरी न होने दें. वर्ष के प्रारम्भ में ही संकल्प लेना चाहिए कि गुणों का विकास करेंगे. सकारात्मक सोच भाग्य को खोलने की चाबी बनेगी.
 
सिंह राशि : लाभ के लिए आलस्य को त्यागना जरूरी
सिंह राशि के व्यक्तियों के लिए 2022 आर्थिक दृष्टि से भाग्यशाली होगा. आय के मामले में ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा शानदार परिणाम लेकर आएगी. बीते साल जितनी आर्थिक दबाव एवं मुश्किलें थीं, अब उनके जाने का समय आ गया है. आर्थिक दृष्टि से जनवरी माह अच्छा होगा. अचानक लाभ प्राप्त के अवसर मिलेंगे. लाभ प्राप्त करने के पश्चात आलस्य के शिकंजे से बचकर रहना होगा. यदि आलस्य करने लगेंगे तो भाग्य अपना पूर्ण फल नहीं दे पाएगा.  कर्मठ बने रहने से ही आपकी भाग्योन्नति होने की प्रबल संभावनाएं बनेंगी.  
 
वृश्चिक राशि : कार्यकुशलता दिलाएगी लाभ
नया वर्ष भाग्य में वृद्धि लेकर आ रहा है. पिछले साल से चल रहे तनावों में कमी आएगी, जिससे आपका फोकस अपने काम पर बढ़ेगा और स्थितियां अच्छी होनी शुरू हो जाएंगी. कुछ नया सोचने वालों को अपनी क्रिएटिविटी दिखानी चाहिए. जहां एक ओर धन खर्च  अधिक होगा तो वहीं दूसरी ओर लोन लेने की भी प्लानिंग चलेगी. व्यापारी वर्ग इस वर्ष साझेदारी में काम कर सकते हैं जिससे लाभ कमाएंगे. तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अधिक लाभ दिलाने वाला साबित होगा.   
 
कुंभ राशि : प्रयास करें, फलित होगा भाग्य  
नूतन वर्ष में धनार्जन के लिए बनाई गई प्लानिंग लाभ दिलाएंगी. मनचाही सफलताओं को पा सकेंगे. भाग्य का साथ मिलने से लाभ के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी. 2022 की शुरुआत से ही समय शानदार होगा और आप नवीन नीतिगत योजनाओं को भली भांति बना पाएंगे. जो कर्म आप पहले कर चुके हैं और उसका फल अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है वह सभी फल इस वर्ष प्राप्त हो जाएगे. संचित कर्मों का फल ही भाग्य के रूप में फलित होगा. भाग्य के द्वार में लगा ताला प्रयास से खुलेगा. 


मेष राशि वालों को राहु नए वर्ष में दिलाएगा प्रॉपर्टी से बड़ा लाभ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस


नए साल को रोशन करने के लिए चमकाना होगा घर द्वार, जानिए और क्या-क्या हैं उपाय