Horoscope 2022, Rashifal 2022 : ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से साल 2022 महत्वपूर्ण है. इस साल ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. धन के मामले में यह साल कुछ राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है.


मेष राशिफल 2022 (Aries Horoscope 2022)- इस वर्ष राहु का राशि परिवर्तन हो रहा है. 12 अप्रैल 2022 को राहु का प्रवेश आपकी राशि में होने जा रहा है. राहु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. राहु को राजा से रंक और रंक से राजा बनाने वाला ग्रह भी कहा गया है. इस साल राहु आपकी राशि में प्रवेश करेगा. इसलिए धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कर्ज लेने की स्थिति से बचने का प्रयास करें. बड़ी पूंजी का प्रयोग सावधानी से करें. धन का निवेश बिना सलाह के न करें. हानि हो सकती है. इस साल लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें.


उपाय-  भगवान शिव की पूजा करें. स्वच्छता के नियमों का पालन करें. पशु- पक्षियों की सेवा करें. इस मंत्र का जाप करें- 
''ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः''


कर्क राशिफल 2022 (Cancer Horoscope)- 2022 आपके लिए धन के मामले में महत्वपूर्ण है. इस साल आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी , लेकिन धन की बचत की स्थिति प्रभावित हो सकती है. इस वर्ष आप कुछ नए कार्यों को भी आरंभ कर सकते हैं. एक साथ कई कार्यों को आरंभ से बचें. इन कार्यों को पूर्ण करने में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लक्ष्मी जी की कृपा आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस साल कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. स्वार्थी और चालक किस्म के लोगों से दूर रहने का प्रयास करें. हिसाब किताब के मामले में दुरुस्त रहें. रूका या फंसा हुआ धन प्राप्त करने का प्रयास करें. सफलता मिल सकती है.


उपाय- शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करें. इस मंत्र का जाप करें-
''ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:''


तुला राशिफल 2022 (Libra Horoscope)- 2022 में केतु पाप ग्रह की एंट्री आपकी राशि में होने जा रही है. केतु को एक रहस्मय ग्रह माना गया है. इसे छाया ग्रह भी कहा जाता है. केतु भ्रम की स्थिति भी पैदा करता है. इसलिए धन के मामले में इस वर्ष जल्दबाजी में कोई भी फैसला न करें. हानि हो सकती है. इस वर्ष अचानक लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे. इस वर्ष धन की बचत को लेकर प्रभावी कदम उठाने होंगे. साल 2022 में आय से अधिक धन का व्यय न करें. इससे अर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.


उपाय: बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें. दूर्वा घास चढ़ाएं. इन मंत्रों का जाप करें-
''ॐ ऎं ह्रीं केतवे नम:''


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Eclipse : 2022 में कब- कब लग रहा है 'सूर्य ग्रहण' और 'चंद्र ग्रहण' यहां देखें पूरी लिस्ट


January 2022 : साल का पहला महीना धार्मिक दृष्टि से है महत्वपूर्ण जानें कब है मकर संक्रांति, दुर्गाष्टमी, लोहड़ी और वैकुंठ एकादशी व्रत