Education Horoscope 2022 : नए वर्ष 2022 के आते ही विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ने लगी है. अध्ययन क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आने में कुछ ही समय शेष है. जिसकी तैयारी यदि अभी से प्लानिंग के साथ की जाए तो सफलता मिलना स्वाभाविक है. ज्ञान का प्रतिनिधित्व गुरु ग्रह करते हैं.


गुरु का संबंध जीव यानि मनुष्य से भी है इसलिए जीव और ज्ञान को आपस में जोड़ने का काम सबसे बड़े ग्रह गुरु के आधीन हैं. अंतरिक्ष में गुरु की स्थिति ही परीक्षा में सफलता को बताती है. वर्तमान समय में गुरु की स्थिति आपकी राशि अर्थात कुंभ राशि में ही है, जो आपके अध्ययन क्षेत्र को थोड़ा चैलेंजिंग बनाने का प्लान करे हुए हैं. नया साल 2022 कुंभ राशि वालों को किस प्रकार प्लान करना चाहिए ताकि उनके अध्ययन संबंधी किसी भी प्रकार की बाधाएं न आएं. साथ ही यह भी बताएंगे कि कुंभ राशि वाले जीवन में कितने सफल होंगे और किस क्षेत्र के करियर का चुनाव इनके भविष्य के लिए अच्छा होगा? अतः विस्तृत रूप से बात करेंगे कि कुंभ राशि के स्टूडेंट्स के लिए यह वर्ष कैसा रहेगा.


वर्ष 2022 शिक्षा की दृष्टि से अकादमिक विद्यार्थियों के लिए थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा. विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में सकारात्मक  परिणाम तभी मिलेंगे जब वे मेहनत करेंगे. यानी इस वर्ष भाग्य का साथ कम मिल पाएगा इसलिए अपनी मेहनत पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ेगा. इस दौरान आपको अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए. यदि आप मेहनत नहीं करेंगे तो परिणाम आपके प्रतिकूल हो सकते हैं. 


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए अभी और इंतजार करने की आवश्यकता होगी. अप्रैल मध्य में बृहस्पति का गोचर मीन राशि में होगा, और यहां से बृहस्पति उच्च शिक्षा के नवम भाव को दृष्ट करेंगे. जिस कारण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को भरपूर सफलता मिलेगी, और जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है. 


सितंबर व अक्टूबर का महीना आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा. जो विद्यार्थी टेक्निकल पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए वर्ष सामान्य ही रहेगा. वहीं मीडिया, इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. गुरु ग्रह की शुभता का फल भी आपको मिलेगा और अध्ययन क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होगे. पीएचडी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यधिक अनुकूल है. इंजीनियरिंग और आईटी से जुड़े विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. पढ़ाई हो या नौकरी मनचाहा संस्थान में कामकाज करने का मौका मिल सकता है, जिससे भविष्य के प्रति अज्ञात भय मन से निकलेगा.


स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचटेगा. इन विद्यार्थियों में व्याकुलता में वृद्धि और एकाग्रता में कमी आते दिखाई देगी. जिसको लेकर माता - पिता का ध्यान देना अति आवश्यक है. अभी माता- पिता के द्वारा की गई लापरवाही बच्चों की नींव को मजबूत होने में असफल होगी जिससे भविष्य में इन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद


Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य