Holi 2024: साल 2024 में होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. इस त्योहार को विश्वभर में हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. जिसे छोटी होली या जलानेवाली होली के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में जलाने वाली होली 24 मार्च को है.


होलिका दहन शुभ मुहूर्त-
होलिका दहन मुहूर्त 24 मार्च को रात - 11:13 से 00:27, मार्च 25 तक रहेगा
अवधि - 01 घण्टा 14 मिनट रहेगी.


होलिका की राख के उपाय 
होलिका की राख के उपाय बहुत कारगर होते हैं. होलिका की अग्नि को बहुत पवित्र माना जाता है. इसकी राख को अगर आप घर लाते हैं तो आप बहुत सी समस्याओं का अंत कर सकते हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी समस्याएं हैं जो इससे खत्म हो सकती हैं.



  • नव ग्रह शांति के लिए-
    नव ग्रह की शांति के लिए होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढ़ाएं , साथ ही होलिका की राख को अगर आप नहाने के पानी में डाल कर स्नान करेंगो तो आपकी नवग्रह पीड़ा समाप्त हो सकती है.

  • आर्थिक तंगी के लिए-
    अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आप तो आप होलिका की राख को लाल कपड़े में बांधकर, उसमें 7 सफ़ेद कौड़ियां डालकर, घर की तिजोरी में रखें.

  • बिमारी से छुटकारे के लिए-
    अगर आप या आपके घर में कोई लंबी बिमारी से जूझ रहा है तो होलिका की राख को उस बिमार व्यक्ति के माथ में लगा दें. ऐसा लगातार 21 दिन तक करें.

  • घर में शांति के लिए-
    अगर आप अपने घर में सुख-शांति की कामना करते हैं तो होलिका की राख को घर के कोने में छिड़क दें. ऐसा करने से घर के कलेश दूर होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है.

  • नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए-
    अगर आप अपने घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख को अपने घर जरुर लाएं. नकारात्मकता को दूर करने के लिए किसी घर के किसी गुप्त स्थान पर रख दें.

  • नजर दोष के लिए-
    अगर आप नजर दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो रखा में नमक और राई मिलाकर इसे किसी गुप्त स्थान पर रख दें. जब किसी को नजर लगे तो इसे सात बार उसके सिर से फेर के, चौराहे पर फेंक दें.