Holi: होली का त्योहार कल यानी 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली का त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. होली का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. 


वास्तु शास्त्र में होली से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं. इनका इस्तेमाल कर जीवन में बहुत सी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन्हें आजमा कर आप कई तरह की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इन वास्तु टिप्स के जरिए आप ग्रह दोष भी खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


होली से जुड़े वास्तु टिप्स (Holi Vastu Tips 2024)




  • होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. होली से पहले गणेश भगवान की पूजा करना चाहिए. इससे घर के सारे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं.

  • होली के दिन बेडरूम में राधा-कृष्ण की फोटो लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. कमरे में फोटो लगाने के बाद उन्हें गुलाल और फूल अर्पित करें. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.

  • वास्तु जानकारों के मुताबिक, अगर नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो होली के दिन मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ सूर्य देव का चित्र लगा दें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है.

  • होली के दिन घर पर तुलसी या मनी प्लांट का पौधा लाने से किस्मत बदल जाती है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसे पौधे घर में सौभाग्य लेकर आते हैं. साथ ही, इन्हें घर में लगाने से ग्रह दोष भी खत्म होते हैं.

  • वास्तु जानकारों का कहना है कि घर के शीर्ष पर लगे ध्वज को होली के दिन बदलना चाहिए. घर पर लगा ध्वज परिवार में मान-सम्मान, सुख-समृद्धि लाता है. साथ ही घर के लोगों के बीच प्यार बढ़ता है. इससे परिवार में मधुरता बनी रहती है. 


ये भी पढ़ें


होलिका दहन पर आज भद्रा की छाया, मिलेगा सिर्फ 1 घंटा 20 मिनट, जानें शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.