Surya Shani Yuti 2025: विक्रम संवत 2082 का नाम सिद्धार्थी संवत है. इस संवत में सूर्य देव और शनि देव की महत्वपूर्ण भूमिका पर दृष्टि डालें तो मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे और पूरे साल सूर्य देव का प्रभाव बना रहेगा. ज्योतिष के माध्यम से जानते हैं 2025 में किस प्रकार का वातावरण रहेगा?

साल का राजा और मंत्री एक ही हो और सूर्य होने पर शास्त्रों में लिखा है- स्वयं राजा स्वयं मंत्री जनेषु रोगपीड़ा चौराग्नि शंका विग्रह भयं च नृपणाम।

अर्थ है- जब राजा और मंत्री दोनों एक ही हो तो राजनीतिक क्षेत्र में राजनेता अपना मनमाना आचरण शुरू करते हैं और अपनी शक्तियों का भरपूर दुरुपयोग भी करते हैं. स्वयं का स्वार्थ पूरा करने के लिए किसी भी क्रूरता की हद तक जा सकते हैं. विपक्ष के प्रति षड्यंत्र बहुत बड़े स्तर पर किए जाते हैं. जनता सरकार की तानाशाही से असन्तुष्ट रहती है. केन्द्र की सरकार और राज्य की सरकार में अत्याधिक मतभेद शुरू होते हैं.

अनाज फल सब्जियों की पैदावार में कमी आती है, सही समय पर वर्षा नहीं होती है और महंगाई में वृद्धि होती है. रेल दुर्घटना में अग्निकाण्ड, हवाई दुर्घटना होती है. नेत्र रोगों में वृद्धि होती है.

मेघेश सूर्य - संवत्सर में जब मेघेश सूर्य हो तो वर्षा में कमी रहती है, क्योंकि सूर्य अग्नितत्व प्रधान है. मेघ से संबंधित मामलों में अग्नितत्व शुभ परिणाम नहीं देता है, इसलिए उपयोगी वर्षा में कमी रहती है, गर्मी और सूखा अधिक पड़ता है.

दुर्गेश शनि- संवत्सर में जब शनि सेना का स्वामी होता है तो आंतरिक दंगे फसाद में बढ़ोतरी होती है. इस वर्ष झगड़े जिस वातावरण होने से लोगों अपने स्थानों को छोड़कर दूसरे स्थानों में जा सकते हैं. सांप्रदायिक झगड़े दंगे अधिक होंगे.

फलेश शनि- जब फलों का स्वामी शनि खाद्य सामग्री के व्यापार में अस्थिरता आती है. शनि शुष्कवृति का ग्रह होने से फसलों का उत्पादन कम रहता है, कीटाणुओं के करण फसल में संक्रमण फैलता है तथा सड़न भी अधिक होती है. इस कारण से महंगाई अधिक होती है.

शनि का राशि परिवर्तन- मार्च 2025 में शनि देव का मीन राशि में प्रवेश होगा जहां पर राहु पहले ही विराजमान हैं और कुम्भ राशि की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों ग्रहों का जल तत्व की राशि में युति बना लेना विश्वभर के लिए चिंताजनक हो सकता है. इस युति के कारण वर्ष में नामी देश बड़े स्तर के षड्यंत्र कर के गुटबाजी फैलाकर स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करेंगे, युद्ध जैसा वातावरण निर्मित करने का कड़ा प्रयास किया जाएगा और काफी बड़े स्तर पर सफलता भी मिलेगी. कूटनीति के सहारे से आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाएगा, जलमार्ग से आतंकी हमलों की तथा जल से किसी प्रकार के संक्रमण की आशंका भी बनी रहेगी.

निष्कर्ष (conclusion)- शनि और सूर्य की परिस्थितियों से प्रतीत होता है कि वर्ष 2025 आम जनता के पक्ष में निराशा ही देगा. इस साल बड़े पदाधिकारियों का बोलबाला रहेगा तथा राजनीतिक क्षेत्र में तानाशाही जैसा माहौल बनेगा. आम जनता का हित नहीं सोचा जाएगा. फसलों का नुकसान बेमौसमी अल्प बरसात तथा अधिक तापमान के कारण होगा. महंगाई चरम ओर पहुंचेगी. कुल मिलाकर 2025 का वर्ष आम जनता के हित में नहीं है.

ये भी पढ़ें: Horoscope February 2025: फरवरी के 28 दिन मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसे रहेंगे, जानिए एस्ट्रोलॉजर से

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]