Bhagya Rekha In Hand Luck Line In Palmistry: हाथ की रेखाओं में बहुत कुछ छिपा होता है. हाथ रेखा जीवन की सफलता और असफलता को भी दर्शाती हैं. जीवन में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके सुख समृद्धि बनी रहे. लेकिन ये सब हर किसी की किस्मत में नहीं होती हैं, क्योंकि ये सब उसी को मिलता जिसकी हथेली में होती है भाग्य रेखा.


भाग्य रेखा क्या होती है?
भाग्य रेखा के बारे में हस्त रेखा विज्ञान में विस्तार से चर्चा की गई है. जिन लोगो के जीपन में अपार सफलता प्राप्त होती है, उनकी हथेली में ये खास रेखा जरूर पाई जाती है. जिन लोगों के हाथों में भाग्य रेखा होती है वो धनवान होते हैं. ऐसे लोग जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं. 


लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है
जिन लोगों के हाथों में प्रबल भाग्य रेखा पाई जाती है, उन्हें लक्ष्मी जी का भी
आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे लोगों के पास धन के साथ साथ मान सम्मान की भी कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग जीवन के सभी सुखों को भोगते हैं.


भाग्य रेखा हाथ में कहां होती है
भाग्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं पाई जाती है. भाग्यशाली हाथों में ही भाग्य रेखा पाई जाती है. हथेली पर यह रेखा चंद्र पर्वत से आरंभ होती है और वृहस्पति पर्वत पर समाप्त होती है. जिन हाथों में ऐसी रेखा पाई जाती है वे करोड़पति होते हैं. भाग्य रेखा मस्तिष्क और हृदय रेखा से होकर गुजरती है.


सर्वश्रेष्ठ भाग्य रेखा
भाग्य रेखा जितनी लंबी और दोष रहित होगी व्यक्ति किस्मत का उतना ही धनी होगा. ऐसे लोगों का जीवन सुख सुविधाओं से युक्त रहता है. ऐसे लोगों को जीवन में किसी प्रकार की कमी नहीं होती है. भाग्य रेखा यदि छोटी और टूटी हुई हो तो व्यक्ति को जीवन में बाधा या संकट का सामना करना पड़ता है. टूटी हुई भाग्य रेखा जीवन में होने वाली हानि के बारे में भी बताती है.


यह भी पढ़ें:
Rashifal: कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों को होगी परेशानी, जानें राशिफल