Hariyali Teej: 19 अगस्त यानी आज हरियाली तीज मनाई जा रही है. यह पर्व हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि यह व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. 


इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति व परिवार के सदस्यों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन कुछ खास उपायों से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.


हरियाली तीज पर जरूर करें ये काम




  • इस बार हरियाली तीज का त्योहार शनिवार के दिन पड़ने की वजह से यह दिन और भी खास हो गया है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हरियाली तीज का दिन बहुत ही शुभ है. अगर आपके पति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है तो आज के दिन काली गाय और काले कुत्ते को तेल लगी रोटी और गुड़ खिलाएं. इससे पति के ऊपर से शनि दोष खत्म हो जाएगा. 

  • आज के दिन सुहागिन महिलाओं को विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करनी चाहिए. अभिषेक की शुरुआत गणेश पूजा के साथ करनी चाहिए. गणेश जी की प्रतिमा पर जल चढ़ाएं और पंचामृत से अभिषेक करें. गणेश जी की पूजा के बाद शिव-पार्वती का  जल, दूध और पंचामृत से अभिषेक करें. 

  • आज के दिन सुहागिन महिलाएं शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हुए उन्हें सुहाग का सामान जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है.

  • सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को उड़द की दाल, काला तिल और काले रंग के कपड़े का दान करें. इस उपाय से भगवान शिव के साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.

  • तीज की पूजा में मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. माता पार्वती की आराधना इन मंत्रों से करें- ऊं उमायै नम:, ऊं पार्वत्यै नम:, ऊं जगद्धात्र्यै नम:, ऊं जगत्प्रतिष्ठयै नम:, ऊं शांतिरूपिण्यै नम:, ऊं शिवायै नम:

  • भगवान शिव की आराधना इन मंत्रों से करें- ऊं हराय नम:, ऊं महेश्वराय नम:, ऊं शम्भवे नम:, ऊं शूलपाणये नम:, ऊं पिनाकवृषे नम:, ऊं शिवाय नम:, ऊं पशुपतये नम:, ऊं महादेवाय नम:


ये भी पढ़ें


कुंडली में शनि कब शुभ तो कब अशुभ फलदायक होते हैं? अपनी राशि के अनुसार जानें प्रभाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.