Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को है. इस दिन मंगलवार का खास संयोग बन रहा है. हनुमान जी की पूजा करने से आप हर प्रकार के संकट और बाधाओं से मुक्त हो जाते हैं.


साधक की कुंडली में ग्रहों की शुभता प्राप्त होती है. हनुमान जयंती पर इश साल शनि देव कुंभ राशि में होंगे, जिससे इस दिन शश राजयोग बन रहा है. ऐसे में इस बार हनुमान जयंती पर कुछ राशियों के साहस, बुद्धि और बल में वृद्धि होगी.


हनुमान जयंती 2024 इन राशियों को होगा लाभ (Hanuman Jayanti 2024 zodiac sign get benefit)


मेष राशि - हनुमान जयंती पर मेष राशि वालों पर हनुमान जी मेहरबान होंगे. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप बचत करने में भी कामयाब होंगे. हनुमान जी की कृपा से मनचाही सफलता हासिल होगी. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी. पैसों का अभाव कम होगा. साहस में वृद्धि होगी


मकर राशि - हनुमान जयंती पर बन रहा है शश योग का लाभ मकर राशि वालों को मिलेगा. बिजनेस में लाभ मिलेगा. अटका धन प्राप्त होगा. साढ़ेसाथ के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी. आपको पार्टनक का साथ मिलेगा. विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे. आत्मविश्वास पुराने निवेश से पैसों के मामले में फायदा होगा. उच्च शिक्षा पाने का सपान पूरा हो सकता है.


वृश्चिक राशि - इस राशि के लोगों के लिए हनुमान जन्मोत्सव खुशियों की सौगात लाएगा. परिवार में लंबे समय से चली आ रही अनबन अब खत्म होगी. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा. कमाई का जरिया बढ़ेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर से जुड़े मामले हल होंगे. करियर में आ रही परेशानियों का अंत होगा. नया बिजनेश शुरू कर सकते हैं.


Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन 6 चीजों का भोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.