Hanuman Jayanti 2024 Highlights: हनुमान जी की पूजा अब किस प्रहर में होगी, जानें इसका शुभ मुहूर्त
Hanuman Jayanti 2024 Puja Muhurta Vidhi Live: हनुमान जयंती आज यानि 23 अप्रैल 2024 को है. पूरे देश में बजरंगबली की पूजा-अर्चना हो रही है, इस दिन क्या करें और क्या न करें, आइए जानते हैं.
बैकग्राउंड
Hanuman Jayanti 2024 Live: हनुमान जयंती का पावन पर्व पंचांग (Today Panchang) अनुसार आज 23 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिन को हनुमान जी (Hanuman Ji) के...More
हनुमान जयंती पर पूजा का तीसरा मुहूर्त- रात 8:14 मिनट से रात 9:35 मिनट तक रहेगा.
हनुमान जी की पूजा में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान किया जाता है, मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें, तभी उसका उचित फल प्राप्त होता है.
आज 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. इस दौरान हनुमान जी की पूजा ना करें.
हनुमान जी की पूजा के दौरान महिलाओं को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, वरना पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता.
महिलाओं को हनुमान जी को सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श करना चाहिए.
हनुमान जयंती के दिन राहुकाल का समय दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे कर रहेगा.
दोपहर के समय हनुमान जी की पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए इस दौरान हनुमान जी की पूजा ना करें.
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सिंदूर जरूर अर्पित करें, ऐसा करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. सिंदूर श्री राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति और प्रेम को दर्शाता है.
आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई।
सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे।
सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे।
अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें।
जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे।
बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को उनका प्रिय भोग जरूर लगाएं.
हनुमान जी को मीठी बूंदी, गुड़ चने, इमरती, बेसन के लड्डू, लाल फल, पान का बीड़ा इन सभी चीजों का भोग लगा सकते हैं. यह सभी चीजें हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं.
हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में भारी भीड़, हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे लोग
देश भर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में आज विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. यहां भक्तों की भारी भीड़ हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंच रही है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वले पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें और हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले हनुमान जन्मोंत्सव पर रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें और हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर जरूरतमंद को खिलाएं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले हनुमान जयंती के दिन रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें और हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं.
मेष राशि (Aries)-मेष राशि वाले एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी को केसरी सिंदूर व बूंदी के लड्डू चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटे.
वृषभ राशि (Taurus)-वृषभ राशि वाले आज रामचरितमानस के सुंदर-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठी रोटी चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं.
हनुमान जयंती के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा.
इस दौरान आप किसी भी शुभ काम की शुरूआत कर सकते हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी का शरीर व्रज के समान बलवान है. वो कंधे पर जनेऊ, सिर पर स्वर्ण मुकुट और हाथ में गदा धारण किए होते हैं. अत्यंत महाबली होने के कारण उन्हें बजरंगबली कहा जाता है. बजरंग का अर्थ है केसरी रंग और बली का अर्थ होता है शक्तिशाली या बलवान.
हनुमान जंयती के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उन्हें लेप लगाएं. ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और कुंडली में कई प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी को लाल रंग का फूल और गुड़हल का फूल अर्पित करने से आने वाले संकटों का नाश होता है.
ॐ हं हनुमंते नम:
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा ।
ॐ ऋणमोचन हनुमते नमः ।
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
आज के दिन हनुमान जी को लड्डू, पंचमेवा, जलेबी या इमरती और बूंदी का भोग लगाना चाहिए. ये सारी चीजें हनुमान जी को अति प्रिय हैं. इसके अलावा आप इस दिन बजरंगबली को गुड़-चने और पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं.
आज के दिन रामचरितमानस का पाठ करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसका पाठ मन को शांति मिलती है. रामचरितमानस का पाठ करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. इसका पाठ करने से स्वास्थ्य लाभ होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. रामचरितमानस का पाठ करने से प्रभु राम और बजरंगबली की कृपा से सारी
मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मेष- रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करें और नौ कन्याओं को भोजन कराएं.
वृषभ- ऊँ नमों हनुमंत नमः मंत्र की एक माला जाप करें और बच्चों को मिष्ठान खिलाएं.
मिथुन- हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में 11 दीपक जलाएं.
कर्क- रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और भिक्षुकों को भोजन कराएं.
सिंह- हनुमान अष्टक का पाठ करें और हनुमान मंदिर में ध्वजा अर्पित करें.
कन्या- सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और गाय को हरी घास खिलाएं.
तुला- बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें.
वृश्चिक- हनुमान चालीसा का पाठ करें और बन्दरों को मीठा रोट खिलाएं.
धनु- हनुमान कवच का पाठ करें और मंदिर में हनुमान चालीसा भेंट करें.
मकर- जय श्रीराम के मंत्र का 51 बार जाप करें और लड्डु का भोग लगाएं.
कुंभ- सुंदरकांड का पाठ करें और मछलियों को आटे की गोलियां डालें.
मीन- अयोध्याकांड का पाठ करें और घर के बुजुर्गा के नाम से वृद्धाश्रम में भोजन कराएं.
हनुमान जी को सिंदूर और केसर का तिलक लगाना चाहिए. इस दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं. उन्हें लाल,पीले और गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें. हनुमान जी को बेसन का लड्डू और बूंदी अर्पित करें. हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य की मान्यता का पालन करना चाहिए. उसे साफ-सफाई और मन की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.
हनुमान जंयती के दिन शुभ मुहूर्त में सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करने से शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा में काले तिल का तेल और नीले रंग के फूल का प्रयोग करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन काली गाय की सेवा करने से शनि देव की कृपा होती है. हनुमान जयंती के दिन सूर्यास्त के बाद शनि देव की पूजा करें. बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दूध-धूप आदि अर्पित करें. इसके बाद हाथ जोड़ कर शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
हनुमान जयंती के दिन आज कई शुभ योग बन रहे हैं. आज मीन राशि में ग्रहों की युति से पंचग्रही योग बन रहा है. इसके अलवा आज बुधादित्य राजयोग के साथ-साथ शनि राजयोग भी बन रहा है. इन सभी शुभ योग के कारण आज बजरंगबली की विशेष कृपा रहने वाली है.
हनुमान जयंती की पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करनी चाहिए. इसके बाद भगवान राम और सीता की पूजा करें. इसके बाद हनुमान जी की पूजा शुरू करनी चाहिए. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ राम भक्त हनुमते नमः" मंत्रा का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जयंती की पूजा के लिए आज तीन शुभ मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 41 मिनट तक है. पूजा का दूसरा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. वहीं आज पूजा का तीसरा मुहूर्त रात में 8 बजकर 14 मिनट से 9 बजकर 35 मिनट तक का है.
आज हनुमान जन्मोत्सव है. इस वर्ष हनुमान जयंती पर बहुत ही शुभ संयोग का निर्माण हो रहा हैं. आइए जानते हैं आज पूजा का मुहूर्त-
पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Puja Muhurat)
पूर्णिमा तिथि (Purnima 2024) का प्रारंभ आज मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 3:25 मिनट से हो चुका है. इसकी समाप्ति बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः: 05:18 मिनट पर होगी. उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती आज मंगलवार 23 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.
आज पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9.03 बजे से 10.41 बजे तक रहेगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.20 बजे से 05.04 बजे तक रहेगा. आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.53 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक रहेगा.
- वृषभ राशि (Taurus)- हनुमान जी कृपा से जनेस में लाभ हो सकता है. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
- सिंह राशि (Leo)- नए लोग संपर्क बढ़ेगा. विदेश से लाभ हो सकता है. अटकी पड़ी किसी डील में सक्रियता आ सकती है. नौकरी करने वालों के लाभ होगा, प्रमोशन के रास्ते खुल सकते हैं.
- कन्या राशि (Virgo)- नए बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. दवा, मेडिकल से जुडे़ लोगों को लाभ होगा. वाहन लेने का योग बन रहा है.
- धनु राशि (Sagittarius)- संतान की तरफ से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत के लिए कुछ दिक्कत आ सकती है. वर्कलोड बढ़ने से धन लाभ तो होगा लेकिन सेहत से जुड़ी दिक्कत बढ़ सकती है.
- कुंभ राशि (Aquarius)- आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. लंबी यात्रा का योग बना है. बैंक लोन फाइनल हो सकता है.
मंगलवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की धूम रहेगी. इस दिन राशि अनुसार, हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. हनुमान जयंती पर राशि अनुसार जानते हैं पूजा नियम-
- मेष राशि- लाल फूल, लाल लंगोट अर्पित करें.
- वृषभ राशि- हनुमान जी की पूजा में पंचमेवा चढ़ाएं.
- मिथुन राशि- ॐ मनोजवाय नम: मंत्र का जाप करें,पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखें और चढ़ाएं.
- कर्क राशि- मीठी रोटी बजरंगबली को चढ़ाएं,हनुमान अष्टक का पाठ करें.
- सिंह राशि- लाल गुलाब में इत्र लगाकर चढ़ाएं.
- कन्या राशि- पान का बीड़ा अर्पित करें और तुलसी दल जरुर डालें.
- तुला राशि- तेल का दीपक लगाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें
- वृश्चिक राशि- सिंदूर का चोला चढ़ाएं और गुड़ चने का भोग लगाएं.
- धनु राशि- हल्दी के दान करें.
- मकर राशि- श्री राम मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.
- कुंभ राशि- वज्रकाय नम: का जाप करें.
- मीन राशि- बूंदी का दान करें.
हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) पर विशेष भोग हनुमान जी (Hanuman Ji) पर चढ़ाया जाता है. इन 5 भोग (Bhog) के बारे में आप भी जान लें-
- मीठी बूंदी (Bundi)
- पान का बीड़ा (Paan)
- लाल फल (Lal Fal)
- इमरती या जलेबी (Jalebi/Imarti)
- गुड़-चना (Gud Chana)
- बेसन के लड्डू (Besan laddu)
पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) की तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल सुबह 3.25 बजे हो रही है.
इस तिथि का समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5.18 बजे पर होगा. मान्यता के अनुसार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) का पर्व 23 अप्रैल को मनाया जाएगा.
ज्योतिषाचार्य डॉक्टक अनीष व्यास ने बताया है कि पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती पर पूजा का समय इस प्रकार रहेगा-
- प्रथम मुहूर्त- प्रात: 9 बजकर 3 मिनट से प्रात: 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा
- दूसरा मुहूर्त- प्रात: 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजर 46 मिनट तक
- तीसरा मुहूर्त- रात्रि 8 बजकर 14 मिनट से रात्रि 9 बजकर 35 मिनट तक.
हनुमान जी की पूजा में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान किया जाता है, मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
- हिंदी न्यूज़
- ऐस्ट्रो
- Hanuman Jayanti 2024 Highlights: हनुमान जी की पूजा अब किस प्रहर में होगी, जानें इसका शुभ मुहूर्त