Guruwar ke Upay: सनातन धर्म में पंचाग का विशेष महत्व है. पंचाग के अनुसार हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी दे देवी-देवता को समर्पित है. इसी क्रम में गुरुवार जिसे बृहस्पतिवार के नाम से भी जाना जाता है इस दिन ब्रह्मा, बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. हमारे सौरमंडल में बृहस्पति ग्रह सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है. शास्त्रों में इस ग्रह को ग्रहों का गुरू भी कहा जाता है. मान्यता है कि अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति मजबूत स्थिति में हो तो उस मनुष्य के जीवन का उद्धार हो जाता है. 


मान्यता है कि गुरुवार के दिन कुछ एक ऐसे काम हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को बचना चाहिए वरना व्यक्ति के जीवन में भारी मुश्किलें आ सकती हैं. उसकी उन्नति रूक जाती है और धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन कौन से काम हैं जिन्हें गुरुवार के दिन करने से बचना चाहिए. 



गुरुवार को इन कामों से करें परहेज -



  • इस दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटने से बिल्कुल बचना चाहिए. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन बाल, दाढ़ी इत्यादि काटने से संतान सुख में बाधा उत्पन्न होती है. 

  • बृहस्पतिवार के दिन दक्षिण की दिशा में दिशाशूल होता है, अत: इस दिन दक्षिण की दिशा में यात्रा करना वर्जित माना गया है. अगर किसी जरूरी कारण वश आपको इस दिन दक्षिण की दिशा में यात्रा करना भी पड़े तो विष्णु सहस्रनाम स्तोत्रम् को पढ़ कर या सुन कर घर से निकलें. साथ ही इस दिन घर से दही या जीरा खाकर निकलना शुभ माना गया है.

  • गुरुवार के दिन खाने में ऊपर से नमक डालकर खाने से परहेज बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन खाने में ऊपर से नमक डालकर खाने से गुरू अस्त हो जाता है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

  • बृहस्पतिवार के दिन दूध और केला खाना वर्जित बताया गया है.

  • वैसे तो किसी भी दिन बड़ें- बुजुर्गों का अपमान करना बुरी बात है. लेकिन खासतौर पर गुरुवार के दिन गुरू, देवता, पिता और धर्म का अपमान करना के व्यक्ति को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

  • गुरुवार के दिन कपड़े धोना, पोछा लगाने को वर्जित बताया गया है. गुरुवार के दिन पोछा लगाने से गुरू कमजोर होता है और ऐसे में व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता.

  • इस दिन बाल धोने या साबुन लगाकर नहाने से संपत्ति का नुकसान होता है.

  • गुरुवार को खिचड़ी खाने या कोई भी पीला पदार्थ खाने को वर्जित बताया गया है.

  • गुरुवार के दिन उधार नहीं लेना चाहिए न देना चाहिए.

  • इस दिन पूजा-पाठ से जुड़ा सामान, आंखों से संबंधित वस्तुएं या कोई धारदार चीज जैसे चाकू, कैंची, बर्तन आदि नहीं खरीदना चाहिए. 


ये भी पढ़िए : Friendship Day 2023 in India: फ्रेंडशिप डे भारत में कब मनाया जाएगा ? जानें क्यों और कैसे हुई इसकी शुरुआत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.