Guru Pushya Sanyog: ज्योतिष में गुरु ग्रह का विशेष महत्व होता है. यह धनु और मीन राशि का स्वामी है. कर्क इसकी उच्च राशि है जबकि मकर इसकी नीच राशि है. गुरु को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि का कारक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति पर गुरु ग्रह की कृपा होती है वह व्यक्ति से सात्विक गुणों वाला होता है.


गुरु पुष्य नक्षत्र आज


27 अप्रैल यानी आज गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का अद्भुत योग बन रहा है. 12 साल के बाद आज गुरु मेष राशि में उदय करेंगे. जो पुष्य नक्षत्र गुरुवार के दिन पड़ता है उसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहते हैं. सभी नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है. यह नक्षत्र 27 नक्षत्रों के क्रम में आठवें स्थान पर आता है. आज के दिन किए कुछ खास काम करने से कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है और धन की कभी कोई नहीं होती है.



गुरु पुष्य नक्षत्र पर करें ये काम


गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन सोने के आभूषण खरीदने बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में धन-समृद्धि बनी रहती है. जमीन, मकान या फिर वाहन खरीदने के लिए आज का दिन उत्तम माना जाता है. अगर आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन दक्षिणावर्ती शंख लाएं और इसे अपनी दुकान में रखें. ऐसा करने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है. गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन चांदी का एक चौकोर टुकड़ा खरीदना भी शुभ होता है. इसके पूजन से आर्थिक संकट दूर होते हैं. 


अगर आप आज कुछ भी नहीं खरीद सकते तो भी आज के दिन विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. आज की पूजा से शुभ फल शीघ्र मिलता है. छोटे बच्चों के उपनयन संस्कार के लिए यह दिन बहुत अच्छा माना जाता है. कोई भी नया काम करने के लिए आज का दिन सर्वोत्तम है. गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को गुड़ खिलाएं. इससे आर्थिक लाभ होता है. कुंडली में गुरु दोष हो तो गुरु पुष्य नक्षत्र का दिन गुरु दोष के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए बहुत अच्छा माना गया है. 


ये भी पढ़ें


गुरू चांडाल योग के चपेट में 4 राशियां, अशुभ प्रभाव से बचाएंगे ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.