Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही पावन पर्व है. इस दिन गुरुजनों का आभार व्यक्त कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. गुरु पूर्णिमा का पर्व आज बहुत ही शुभ संयोग में मनाया जा रहा है. आज के दिन यदि सुबह-सुबह ये चीजें दिख जाएं तो इनका संकेत बहुत ही शुभ होता है.

सपने में गुरु के दर्शन होनामान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन यदि सपने में अपने गुरु के दर्शन होते हैं तो ये बहुत ही शुभ संकेत है. इसका अर्थ ये है कि आप पर गुरु की कृपा बनी हुई है और गुरु के मार्ग दर्शन तथा शिक्षा से किसी बड़े कार्य को पूर्ण करेंगे.

सुबह सुबह लें प्रभु का नाममान्यता है कि प्रात:काल उठने के बाद सर्वप्रथम प्रभु का नाम लेना चाहिए. रामचरित मानस और सुंदरकांड में जिक्र आता है कि सुबह-सुबह का भगवान का स्मरण अवश्य करना चाहिए. इस चौपाई में इसके महत्व के बारे में बताया गया है-प्रात: लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा।

मकड़ी को चढ़ते हुए देखनास्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद यदि घर के अंदर मकड़ी दीवार चढ़ती हुई दिख जाए तो ये एक अच्छा संकेत है. इसका अर्थ होता है कि आपको कार्य में सफलता मिलने वाली है.

गाय का दिखनासुबह उठकर यदि आपके गाय के दर्शन हो जाएं, या फिर आपके घर के दरवाजे पर गाय आ जाए तो ये बहुत ही अच्छा संयोग है. इसका अर्थ है कि धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा आप बरसने जा रही है. यदि आज कोई धन संबंधी कार्य करने जा रहे हैं तो उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा के दिन 5 शुभ योग में दीक्षा लेने से होगा जीवन सफल

Shani Dev: मकर राशि में शनि का हो चुका है प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.