Guru Chandal Yog Effects: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इसका प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली पर पड़ता है. कुछ ग्रह अगर शुभ स्थान पर हों तो शुभ फल देते हैं. वहीं अगर ग्रहों की अशुभ स्थिति जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है. जब देवताओं के गुरु बृहस्पति, राहु-केतु के साथ युति करते हैं तो इससे अशुभ योग बनता है. जिसे गुरु चाडांल योग कहा जाता है.
गुरु चांडाल दोष के संकेत
गुरु चांडाल योग को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही विनाशकारी माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दोष के कारण कुंडली के अन्य शुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं. इसकी वजह से व्यक्ति को जीवन में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. गुरु चांडाल दोष हो तो व्यक्ति का धन व्यर्थ के कार्यों पर खर्च होता. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के मान-सम्मान में गिरावट आती है.
इस अशुभ योग से जातक को व्यापार और नौकरी में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. गुरु चांडाल योग में अगर राहु का पक्ष बलवान हो तो व्यक्ति गलत संगत में पड़ जाता है. यह योग व्यक्ति के जीवन से सुख-शांति खत्म कर देता है. ज्योतिष में इस अशुभ योग को कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक माना गया है.
इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर
जुलाई में राहु और गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बन रहा है. यह अशुभ योग मेष राशि में ही बन रहा है. इसलिए इसके नकारात्मक प्रभाव इस राशि के जातकों को उठाने पड़ सकते हैं. इस महीन गुरु चांडाल का अशुभ योग मेष राशि वालों की परेशानी बढ़ाने वालै है. इस योग की वजह से आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है. आपके निर्णय लेने की क्षमता और तर्कशक्ति भी प्रभावित हो सकती है.
गुरु चांडाल योग से मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है. आपको कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा वरना आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. अभी आपको जीवन का कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए. आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. मेष राशि वालों के कार्यक्षेत्र में भी समस्याएं आ सकती हैं. आपके कारोबार में भी नुकसान हो सकता है.
गुरु चांडाल दोष के प्रभाव से बचने के उपाय
गुरु चांडाल दोष से बचने के लिए हर गुरुवार के दिन बृहस्पतिदेव और भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन करना चाहिए. बृहस्पतिवार के दिन विष्णु भगवान को पीली चीजें अर्पित करनी चाहिए और गुड़-चने की दाल का भोग लगाना चाहिए. हर दिन गायंत्री मंत्र या ऊं गुरुवे नमः मंत्र का जाप करने से भी गुरु चांडाल योग के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें
बार-बार लग जाती है बुरी नजर तो करें इस मंत्र का जाप, जानें नजर उतारने के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.