Remedies for Evil Eye: जब भी किसी व्यक्ति को किसी की बुरी नजर लगती है तो उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है. नजर दोष लगने पर जीवन में कई दिक्कतें आ जाती हैं. इससे बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं और हर क्षेत्र में निराशा ही हासिल होती है. बुरी नजर से बचने के लिए लोग नजर उतारने के उपाय, नजर दोष के टोटके और नजर उतारने के लिए कई मंत्र का जाप करते हैं. जानते हैं बुरी नजर लगने के लक्षण और इससे बचाव के तरीके.


बुरी नजर लगने के लक्षण


अगर किसी घर को नजर लग जाए तो उसमें क्लेश पैदा हो जाता है. घर में चोरी-चकारी की घटना होती है और उस घर में हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है. घर के सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित रहते हैं. बुरी नजर लगने पर घर में दरिद्रता आने लगती है. वहीं काम-धंधे को नजर लग जाए तो व्यापार ठप होने लगता है. बिजनेस में लाभ की बजाय हानि होती है. व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो वह किसी बुरी संगति में फंस जाता है. उसके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं.



बुरी नजर उतारने के उपाय


जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगे उसे पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का नित्य पाठ करना चाहिए. हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं. अगरकोई व्यक्ति बुरी नजर से प्रभावित है तो उसे भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए. इससे बुरी नजर उतर जाती है. 


अगर नजर दोष की वजह से बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर इसे तिजोरी में रख दें. नीचे दिए मंत्र को पढ़ते हुए बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति को मोर की पंख से ऊपर से नीचे तक उसे झाड़ें.


नजर उतारने का मंत्र


ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई.


कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया.


मेरी बात सुनो चित्त लाए,
जैसा होय सुनाऊं लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा.


ये भी पढ़ें


भगवान शिव को गलती से भी ना चढ़ाएं इस तरह के बेलपत्र, जान लें इससे जुड़े नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.