Grah Gochar 2022, Planets Transit in December: ज्योतिष की नजर में साल 2022 का आखिरी माह दिसंबर बेहद महत्वपूर्ण है. इस माह में ज्योतिष शास्त्र में प्रमुख स्थान प्राप्त ग्रह भयानक हलचल मचा रहें हैं. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध तो इस माह में 3 बार राशि परिवर्तन करेंगे. करीब 3 सप्ताह में बुध 2 बार राशि बदल रहें. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन और उनके चाल में परिवर्तन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. इनके परिवर्तन से सभी 12 राशियों के साथ-साथ पूरा चर-अचर जगत प्रभावित होता है. इन ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन में भी कई प्रकार के बदलाव होंगे.


दिसंबर 2022 में ग्रहों का राशि परिवर्तन


बुध गोचर 2022 (Mercury Transit 2022) : बुध ग्रह दिसंबर माह में 3 बार राशि परिवर्तन करेंगे. बुध ग्रह 3 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 06 बजकर 56 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश चुके हैं. इसके बाद 28 दिसंबर बुधवार को सुबह 06 बजे धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. तत्पश्चात 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को बुध रात 11 बजकर 11 मिनट पर पुनः धनु राशि में वापस आ जायेंगे. इस प्रकार बुध दिसंबर में तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे. इससे बिजनेस और नौकरी में कई बदलाव होंगे.


शुक्र गोचर 2022 (Venus Transit 2022) : शुक्र भी दिसंबर में 2 बार राशि बदलेंगे. ये 05 दिसंबर दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद अब शुक्र 29 दिसंबर दिन गुरुवार को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे.


सूर्य गोचर 2022 (Sun Transit 2022) : ग्रहों के राजा सूर्य एक माह में केवल एक बार राशि बदलते हैं. वे 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर धनु संक्रांति का निर्माण करेंगे.


अन्य ग्रहों की स्थिति


बुध शुक्र और सूर्य के अलावा दिसंबर माह में मंगल ग्रह वृष राशि में, देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में, सूर्य पुत्र शनि देव मकर राशि में, राहु ग्रह मेष राशि में और केतु ग्रह तुला राशि में संचरण कर रहें हैं.  


यह भी पढ़ें


Planet Transit 2022: एक ही राशि में 3 ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों को मिलेगा मानचाहा फल 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.