Planet Transit 2022 Effect: पंचांग के मुताबिक, दिसंबर के महीने में ग्रहों के राजकुमार बुध, भोग विलास और भौतिक सुख –सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र एवं ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में एक साथ विराजमान होने जा रहें हैं.


सबसे पहले बुध 3 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद आज शुक्र का प्रवेश है. तत्पश्चात सूर्य देव 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. इस प्रकार 16 दिसंबर से धनु राशि में 3 बड़े ग्रह बुध, शुक्र और सूर्य देव एक साथ संचरण करेंगे. ग्रहों के इस स्थिति के प्रभाव से इन राशियों को मनचाहा फल मिलेगा.


इन 5 राशियों को मिलेगा शुभ फल


मिथुन राशि: बुध, शुक्र और सूर्य का धनु राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ लाभदायक साबित होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.


वृश्चिक राशि: बुध, शुक्र और सूर्य का धनु राशि में गोचर वृश्चिक राशि के लिए सकारातमक परिणाम लेकर आ रहा है. इन तीन बड़े ग्रहों के शुभ प्रभावों से इनकी योजनायें पूरी होगी. तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं.


मकर राशि: धनु राशि में बुध, शुक्र और सूर्य का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है. इन्हें नौकरी में तरक्की मिल सकती है. लक्ष्य पूरा हो सकता है. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.


कुंभ राशि: इन ग्रहों का एक ही राशि में संचरण कुंभ राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा. इस राशि के जो लोग नौकरी पेशे से जुड़े हुए है. उन्हें यह महीना किसी वरदान से कम नहीं रहेगा. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत रहेगा.  


मीन राशि: धुन राशि में ग्रहों की इस स्थिति के कारण मीन राशि के लोगों को आरम्भ में तो कुछ परेशानियां हो सकती है लेकिन बाद में यह सभी समस्याएं हल हो जायेंगी. आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं. इससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मेहनत रंग लाएगी. यात्रा पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Budh Gochar: दिसंबर का पहला राशि परिवर्तन कल, जानें इस माह बुध कितनी बार बदलेंगे राशि, क्या होगा असर? 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.