Grah Gochar 2022, Mercury Transit in Sagittarius: नवंबर माह के साथ-साथ दिसंबर का महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिसंबर में बुध और सूर्य एक ही राशि धनु में गोचर करेंगे. इससे इन राशियों का भाग्योदय होगा. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


धनु में बुध और सूर्य का मिलन


ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार के कारक ग्रह बुध 3 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश करेंगे जबकि सूर्य देव 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो वहां पहले विराजमान बुध के साथ बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. धनु राशि में बुध और सूर्य के मिलन से इन राशियों का भाग्योदय होगा. यह समय इनके लिए बेहद भाग्यशाली होने वाला है. आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन-किन राशियों के लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता हैं.


इन राशियों का होगा भाग्योदय


वृषभ राशि :  गोचर के समय बुध और सूर्य इस राशि के जातकों की कुंडली में आठवें भाव में विराजमान होंगे. आय के स्रोत बढ़ने से इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान ये लोग धन बचत करने में सफल होंगे. जो जातक शोध कार्य में लगे हैं. उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.


कन्या राशि : ज्योतिष के अनुसार, इस राशि के जातकों के लिए बुध देव लग्न व दसवें भाव और सूर्य देव बारहवें भाव के स्वामी माने जाते हैं. गोचर के समय ये दोनों ग्रह कन्या राशि के चौथे भाव में विराजमान रहेंगे. ऐसे में इन्हें संपत्ति खरीदने के लिए प्रबल योग बन रहें हैं. इस दौरान इनका कई अधूरा काम पूरा हो सकता है. व्यापार में लाभ मिलने के योग बनें हुए हैं. घर परिवार में खुशियां आ सकती हैं. मां के साथ संबंध बेहतर रहेगा. उनका पूरा सहयोग मिलेगा.


धनु राशि :  बुध और सूर्य देव का धनु राशि में गोचर से इन जातकों के लिए यह समय बेहद लाभप्रद होगा. व्यवसाय में मुनाफा हो सकता है, पदोन्नति हो सकती है. करियर में भी सफलता मिल सकती है.


यह भी पढ़ें 


Guru Margi 2022: देवगुरु 'बृहस्पति' ने बदली अपनी चाल, किस राशि पर होगा सबसे अधिक असर, जानें सभी राशियों का हाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.