Morning Highlights: आज का दिन विशेष बनाना चाहते हैं तो कर ले ये काम, जानें कैसा रहेगा शुक्रवार

Morning Highlights: आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार 10 फरवरी 2023, शुक्रवार के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. आज का दिन सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए क्या करें, आइए जानते हैं.

ABP Live Last Updated: 10 Feb 2023 10:26 AM
आज का राशिफल- कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer) 
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बेहद सुखद रहने वाला है. गृह निर्माण के क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी. आप कोई नया वाहन भी खरीद कर अपने घर ला सकते हैं.


मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम दिया जाए तो आपको उसे अच्छे से निभाना होगा नहीं तो सीनियर आप से गुस्सा हो सकते हैं.व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे. 

आज का राशिफल- मिथुन राशि

मिथुन राशि (Gemini) 
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. बिजनेस कर रहे जातकों के लिए अनुकूल समय है. आप कार्य क्षेत्र में कुछ नीतियों व नियमों का पालन करें, नहीं तो कोई बड़ी गड़बड़ी हो सकती है.


जॉब में स्थान परिवर्तन संबंधित कोई भी निर्णय सोच समझकर ही ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आज आप नए व्यवसाय की तरफ भी बढ़ सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी अच्छे व्यक्ति से होगी, जो आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होंगे.


परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आज आप किसी रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे.

आज का राशिफल- वृषभ राशि

वृषभ राशि (Taurus) 
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बेहद सुखद रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों को आज अपना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आज आप नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों के कामों में भी हाथ डालेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. 


वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा नया कार्य शुरू कर सकते हैं. जो युवा पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, उस में कुछ बदलाव करने के बारे में परिवार वालों से बातचीत करेंगे. घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने परिवार की याद सता सकती है. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, आज का दिन उनके लिए शुभ है.

आज का राशिफल- मेष राशि

मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो का आज दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. आज आपको अपनी जॉब में बड़ा लाभ हो सकता है और आपके पद परिवर्तन की भी संभावना है. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर लाभ रहेगा. आपको अपने ऊपर अधिक विश्वास रखना होगा.

आज की प्रेरणा

PK Rosy Birth Anniversary: पीके रोजी का जन्म 10 फरवरी 1903 में केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. इन्हें राजम्मा के नाम से भी जाना जाता है. आज गूगल (Google) ने डूडल को पीके रोजी को समर्पित किया है. 


महिला सशक्तिकरण में उनका विशेष योगदान माना जाता है. वे मलयालम फिल्मों की पहली महिला कलाकार थीं. जिन्होने महिलाओं को उस दौर में अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया जब समाज में महिलाओं के काम करने पर कई तरह की पाबंदियां थीं. रोजी (PK Rosy ) ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में अपनी भूमिका के साथ बाधाओं को तोड़ा. 


पीके रोजी ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म की थी. उन्होनें 1928 में 'द लॉस्ट चाइल्ड' एक मूक मलयालम फिल्म  में मुख्य भूमिका निभाई थी. वे मलयालम सिनेमा (Malayalam Cinema) की पहली नायिका और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं.

गीता के इस श्लोक में छिपा है आज के दिन को सफल बनाने का मंत्र

श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥


गीता के चौथे अध्याय के श्लोक 39 के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण से कहते हैं कि श्रद्धा रखने वाले मनुष्य, अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाले मनुष्य, साधनपारायण हो अपनी तत्परता से ज्ञान प्राप्त करते हैं, फिर ज्ञान मिल जाने पर जल्द ही परम-शान्ति को प्राप्त होते हैं.


ज्ञान सभी दुखों का नाश करता है. ज्ञान ही जीवन को जीने की कला सिखाता है. जीवन को जीना भी एक कला है. जो लोग इस बात को नहीं समझते हैं, कष्ट और दुख भोगते हैं. ऐसे लोगों का जीवन व्यर्थ माना गया है. मनुष्य के अपने होने का अहसास ज्ञान से ही प्राप्त होता है.

बैकग्राउंड

Morning Highlights: आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार 10 फरवरी 2023, शुक्रवार के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. आज का दिन सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए क्या करें, आइए जानते हैं.


आज का पंचांग (Panchang Today)- हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा और धृति योग का निर्माण हो रहा है. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा. सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगा.


आज का विचार (Suvichar Motivational)- मन पर विजय प्राप्त करें. मन पर जिसने काबू पा लिया, समझो उसने सारे जग पर विजय प्राप्त कर ली. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण मन पर नियंत्रण करने पर जोर देते हैं. संसार का सुख भोगने में मन विचार और कल्पना के माध्यम से भी सहायता करता है. यही कारण है कि मन को चंचल माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मन का कारक चंद्रमा को बताया गया है. जिसकी 16 कलाएं हैं.


आज की सलाह (Today Advice)- आज किसी से कठोर वचन मत बोलिए, ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें यदि कोई किसी की निंदा भी करता है तो उसे दूरी बनाने का प्रयास करें. निंदा को शास्त्रों में रस बताया गया है. इसे निंदारस भी कहते हैं. दूसरों की बुराई करने से एक दिन वे बुराई स्वयं के भीतर प्रवेश कर जाती हैं. किसी भी प्रकार की बुराई, अवगुण सबसे पहले आपकी स्किल यानि क्षमता को प्रभावित करती है. इसके साथ ही नकारात्मकता में वृद्धि करती है, जो जीवन की सफलता में सबसे बड़ी बाधा है.


आज का मंत्र (Today Mantra)- शुक्रवार का दिन पवित्र दिनों में से एक है. हिंदू धर्म में इस दिन को लक्ष्मी जी का प्रिय दिन बताया गया है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं और सुख-समृद्धि की दाता है. आज के दिन महिलाओं का विशेष सम्मान करना चाहिए. मान्यता है कि मातृ शक्ति का सम्मान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. और जीवन में सभी प्रकार के सुखों का आनंद प्रदान करती हैं. आज के दिन और क्या विशेष है, आइए जानते हैं आज का मॉर्निंग लाइव (Morning Live)-

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.