राशियां ही नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के नाम से भी काफी कुछ जाना जा सकता है. ज्योतिषशास्त्र अनुसार नाम के पहले अक्षर का संबंध हमारे भाग्य से होता है. आज यहां हम बात करेंगे ऐसे 3 अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपने पिता के लिए लकी साबित होती हैं. इनके जन्म के बाद से ही इनके पिता को करियर में खूब तरक्की मिलने लगती है. इनके पास सुख सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती. जानिए ये किन नाम की लड़कियां हैं.


A अक्षर: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो अपने पिता की किस्मत चमकाने वाली मानी जाती हैं. जिस घर में इनका जन्म होता है वहां खुशहाली और समृद्धि आ जाती है. ये मेहनती, निडर और ऊर्जावान होती हैं. ये लाइफ में जो चाहे वो हासिल कर सकती हैं. ये अपने पापा की लाडली मानी जाती हैं.


D अक्षर: इस नाम की लड़कियां भी अपने पिता के लिए लकी मानी जाती हैं. इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके पिता ही नहीं बल्कि पति को भी मिलता है. ये साफ दिल होती हैं. जहां रहती हैं वहां खुशियां खुद ब खुद आ जाती हैं. इनकी सोच काफी सकारात्मक होती है. लाइफ में आने वाली परेशानियों से ये बिल्कुल भी नहीं घबराती. ये अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं.


L अक्षर: इस अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये अपने लिए तो लकी होती ही हैं साथ ही अपने पिता के लिए भी लकी होती हैं. इनके जन्म के बाद से ही इनके घर में समृद्धि आ जाती है. इनके पिता की खूब तरक्की होने लगती है. लाइफ में चाहे जैसी भी परिस्थितियां क्यों न आ जाए ये कभी हार नहीं मानतीं.


P अक्षर: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो भी अपने पिता के लिए लकी मानी जाती हैं. इन्हें जीवन में सभी सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं. ये सभी की लाडली होती हैं. इन्हें हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: