Neelam Ratna: कुंडली में ग्रहों की दशा खराब हो तो घर में हमेशा आर्थिक तंगी बना रहती है, व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है और  करियर में भी बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है. रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ विशेष रत्न कुंडली में ग्रहों के शुभ प्रभावों को बढ़ाने का काम करते हैं. इनके प्रभाव से कुंडली के दोष भी खत्म होते हैं. इनमें से एक नीलम रत्न. इसे पहनने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. हालांकि यह हर किसी को शुभ फल नहीं देता है और इसे पहनने के कुछ खास नियम भी हैं. इसे बिना ज्योतिष सलाह के नहीं पहनना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन लोगों को नीलम रत्न नहीं धारण करना चाहिए. 


नीलम रत्न पहनने के फायदे


जिन लोगों के लिए नीलम शुभ होता है उन लोगों पर इसका प्रभाव तुरंत दिखने लगता है.कहा जाता है कि निलम 24 घंटे में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है. अगर लंबे समय से किसी शारीरिक समस्या से परेशान हैं तो नीलम के प्रभाव से सेहत में सुधार आने लगता है. नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है. इसके साथ ही घर में धन का आगमन शुरू हो जाता है.


इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए नीलम


नीलम रत्न कुंभ, मकर,वृषभ और तुला राशि वालों के लिए शुभ माना जाता है. इन चारों राशियों पर नीलम के सकारात्मक प्रभाव जल्द देखने को मिलते हैं. वहीं मेष, वृश्चिक, धनु, मीन, कर्क, सिंह, मिथुन और कन्या राशि वालों को नीलम रत्न नहीं धारण करना चाहिए. इन सभी राशियों के स्वामी के लिए नीलम प्रतिकूल माना जाता है. नीलम पहनने पर इन लोंगों को इस रत्न के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं. इन्हें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. जिन लोगों के लिए नीलम शुभ है उन्हें भी ज्योतिषीय सलाह के बाद ही इसे धारण करना चाहिए.


Jyotish Upay: नौकरी या व्यापार में आती है बार-बार दिक्कत? ये ज्योतिष उपाय दूर करेंगे अड़चन


Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि और बरकत लाते हैं ये 5 वास्तु टिप्स, आप भी आजमाएं



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.