Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 16- 22 जून 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ावा वाला रहेगा. जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
  • सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ज्यादा शुभता और लाभ लिए हुए है. आपको किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीद और बिक्री की प्लानिंग बना रहे थे तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है. पैतृक संपत्तिमें आ रही अड़चनें दूर होंगी.
  • एम्प्लॉयड पर्सन के ऑफिस में अनुकूलता बनी रहेगी. अतिरिक्त आय के मौके आपके हाथ लग सकते हैं. नौकरी पेशा वालों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी, तो वहीं पहले से कार्यरत लोगों की मनचाहे जगह पर ट्रांसफर एंड प्रमोशन की ख्वाहिश पूरी होगी. ऑफिस  में आपके पद में वृद्धि के योग बनेंगे. आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे. उसमें आपको यथोचित प्रगति एवं लाभ होता हुआ दिखाई देगा.
  • सडनली से यात्रा के योग बनेंगे. इस दौरान की जाने वाली यात्रा सुखद साबित होगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. घर-परिवार में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे. फैमिली के साथ अधिक समय व्यतीत होने के कारण पारस्परिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.
  • यदि आप अभी तक सिंगल पर्सन हैं तो आपकी लाइफ में किसी ड्रीम पर्सन की एंट्री हो सकती है. पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope 2025: जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा? जानें करियर, प्यार और रिश्तों का हालDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.