Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण महापुराण गरुड़ पुराण में जन्म, मृत्यु, लोक-परलोक, पाप-पुण्य आदि के साथ ही सही-गलत में अंतर और नीति-नियमों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताए ये नियम आपके जीवन को बेहतर बनाते हैं.

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करने, भोजन करने, सोकर उठने और यहां तक की सोने के लिए भी समय निर्धारित किए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सही समय पर किए गए कामों से ही आपको लाभ होता है. यदि इन कामों को गलत समय पर किया जाए तो इसका कोई फल नहीं मिलता.

धार्मिक और पवित्र ग्रंथ गरुड़ पुराण में ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें बहुत ही शुभ माना गया है. इन कामों को करने से जीवन में शुभता का आगमन होता है और व्यक्ति खुशहाल जीवन बिताता है. लेकिन अगर आप इन्हें सही समय पर नहीं करते तो यह अशुभता का कारण बन सकता है. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.

सही समय पर करना चाहिए ये शुभ काम

  • हिंदू धर्म में तुलसी में जल देना और पूजन करना बहुत ही शुभ माना गया है. जो लोग तुलसी पूजन करते हैं और नियमित रूप से जल देते हैं उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. लेकिन पवित्र और पूजनीय पौधा तुलसी में जल देने और पूजन के लिए समय निर्धारित किए गए हैं. इसके अनुसार, तुलसी में कभी भी शाम के समय जल नहीं देना चाहिए. शाम में आप केवल तुलसी के पास दीपक जला सकते हैं. वहीं रात्रि में तुलसी पूजन भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.
  • कहा जाता है कि, जहां साफ-सफाई होती है वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. लेकिन सूर्यास्त के बाद घर की साफ-सफाई न करें. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद घर पर झाड़ू या पोछा लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और ऐसे घर पर दरिद्रता छा जाती है.
  • हिंदू धर्म में बाल-दाढ़ी और नाखून कटवाने के भी दिन तय किए गए हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन इन कामों को नहीं करना चाहिए. इन कामों के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन शुभ होते हैं.
  • गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, सूर्यास्त के बाद दही के सेवन से बचना चाहिए. ऐसा करने से आयु में कमी आती है. वहीं यदि सूर्यास्त के बाद कोई आपसे नमक मांगने आए तो उसे नमक नहीं देना चाहिए. सूर्यास्त के बाद नमक देने से मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं.

 ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मोह-माया में फंसे व्यक्ति को प्राण त्यागने में होता है कष्ट, जानकर कांप उठेगी रूह

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.