Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: नए साल की शुरुआत होने वाली है और सभी को 2024 (New Year) का बेसब्री से इंतजार है. इसका कारण यह है कि नया साल अपने साथ खुशियां और नई उम्मीदे लेकर आता है. वहीं जो काम या सपने अधूरे रह जाते हैं, उन्हें हम नए साल में पूरा करते हैं.


अगर आप भी चाहते हैं कि, आने वाला नया साल 2024 आपके लिए भी भाग्यशाली और खुशहाल साबित हो तो आपको इसकी तैयारी इस वर्ष में ही करनी चाहिए. दरअसल गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कामों की चर्चा की गई है, जिसे करने से आपका आने वाला समय सुखमय और खुशहाल बनता है.


इन कामों के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि, गरुड़ पुराण (Garuda Purana) वैष्णव संप्रदाय से संबंधित हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है. आमतौर पर इस ग्रंथ में जीवन-मरण से जुड़ी बातों का उल्लेख मिलता है. लेकिन इसी के साथ इसमें दैनिक जीवन से जुड़ी कई बातें और नीति-नियमों के बारे में बताया गया है.


गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ऐसे कामों के बारे बताते हैं, जिसका आत्मसात करने पर जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और व्यक्ति सुखमय व खुशहाल जीवन व्यतीत करता है. अगर आप अभी से ही इन बातों पर अमल करेंगे तो आने वाला नया साल 2024 आपके लिए भी सकारात्मक रहेगा. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.



  • महिलाओं का सम्मान: जिन घरों में महिला का सम्मान होता है या जो लोग महिलाओं को सम्मान देते हैं, उनसे मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) बहुत प्रसन्न रहती हैं. वहीं जिन घरों में महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव होता है, वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं. इसलिए आज से ही महिलाओं के प्रति हृदय से सम्मान की भावना जागृत करें.

  • दान करें: अगर आप आर्थिक रूप से संपन्न रहना चाहते हैं तो यथासंभव दान जरूर करें. क्योंकि जो लोग अपनी आय का कुछ हिस्सा दान करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी कभी नाराज नहीं होती. इसलिए नया साल शुरू होने से पहले गरुड़ पुराण में बताए इस बात का पालन जरूर करें.

  • धन का सम्मान: यदि ईश्वर की कृपा से आपके पास धन-संपत्ति है तो उसका अहंकार नहीं बल्कि सम्मान करें. इसलिए नए साल से पहले अनैतिक रूप से धन अर्जित करने की लालसा और लोभ का त्याग कर दें. क्योंकि जो लोग सत्य की राह पर चलकर मेहनत से धन अर्जित करते हैं वो लोग सभी सुखों का भोग करते हैं.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: जीवन में समझें इन चीजों का महत्व, हो जाएगा बेड़ा पार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.