Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी का पर्व 14 मई को है. हिदू धर्म में गंगा जी देव नदी माना गया है, ये परब्रह्म, निर्विकार, निराकार, पापहारिणी और सत्-चित् आनंद का प्रतीक है. वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि पर गंगा जी को शिव ने जटाओं में धारण किया था.


गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) पर गंगा नदी (Ganga) में आस्था की डुबकी लगाई जाती है, इसके प्रताप से व्यक्ति दीर्धायु, मोक्ष और सुख प्राप्त होता है. गंगा सप्तमी पर जो लोग गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं वह घर में ही गंगाजल से कुछ विशेष उपाय कर इसका पुण्य प्राप्त कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे-


गंगा सप्तमी पर घर में ऐसे करें गंगा स्नान (Ganga snan at home)


कहते हैं कि गंगा की एक बूंद भी अमृत के समान है. ऐसे गंगा सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में एक तांबे के पात्र में थोड़ा सा गंगाजल लें. फिर इसे अपने दोनों हाथों में लेकर गंगा गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन संनिधिम कुरु।।  इस मंत्र का 3 बार जाप करें. इससे जल अभिमंत्रित हो जाता है.


अब पात्र के गंगाजल को घर में नहाने वाले पानी में मिला दें, इसमें तिल भी डाल सकते हैं. इसके बाद इससे स्नान कर लें. कहा जाता है कि इस तरह स्नान करने से गंगा स्नान के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.


गंगा स्नान का मंत्र (Ganga Snan Mantra)



  • 'ॐ नमो भगवति हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्वाहा'


गंगाजल का ऐसे करें उपयोग (Ganga saptami upay)


गंगाजल, गीता और गौ को भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व दिया गया है. ये तीनों बेहद पवित्र हैं, इनके घर में होने से दुख, संकट कोसों दूर रहता है. गंगा सप्तमी के दिन घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. क्लेश मिटते हैं. परिवार में सुख-शांति स्थापित होती है.


शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक (Gangajal Upay)


गंगा सप्तमी पर गंगा जी शिव की जटाओं में समाईं थी. इस दिन शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है इससे बार-बार मिल रही असफलता, जल्द ही सफलता में तब्दील हो जाती है. व्यापार, नौकरी और रोजगार की समस्या का समाधान होता है.


Vat Savitri Vrat 2024 Date: वट सावित्री व्रत 2024 में कब ? जानें डेट, मुहूर्त, पति की लंबी आयु के लिए स्त्रियां रखेंगी व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.