Budhwar Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को अर्पित होता है और हर दिन से जुड़े कुछ ना कुछ नियम होते हैं. बुधवार का दिन गणेश भगवान का दिन माना जाता है. इस दिन पूरे विधि- विधान से विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार से जुड़े कुछ खास नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना जरूरी है.


बुधवार को ना करें ये काम




    • बुधवार का दिन गणपति के साथ-साथ बुध ग्रह का भी दिन माना जाता है. बुध ग्रह बुद्धि और वाणी के कारक होते हैं. बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. इस दिन गलती से भी किसी से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. ऐसा करने से बुध दोष लगता है. 





  • बुधवार के दिन गलती से भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मान्यता है कि बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है. इसकी वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में भी तनाव बढ़ता है. 

  • बुधवार के दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन किसी को उधार देने या लेने से घर के सदस्यों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

  • बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए. इस दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना बहुत अशुभ माना जाता है. अगर इस दिन आप को आकस्मिक यात्रा भी करनी पड़े तो यात्रा में विशेष सावधानियां बरतना बहुत जरूरी होता है. अच्छा होगा कि गुड़ खाकर निकलें.

  • वैसे तो किसी भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. मान्यता है कि बुधवार के दिन किसी कन्या या स्त्री का अपमान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. स्त्री के अपमान से घर में आर्थिक संकट पैदा होता है.


ये भी पढ़ें


दूध ये ये टोटके कराते हैं धन लाभ, बुरे सपनों से मिलता है छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.