Gajkesari Yoga Effects:  ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए जिनके कुंडली में होने से जातकों को बेहद शुभ फल प्राप्त होते हैं. ये राजयोग हों तो व्यक्ति का पूरा जीवन सुख-सुविधाओं में बीतता है. इन शुभ योग में एक है गजकेसरी योग. यह योग हो तो व्यक्ति समाज में खूब मान-सम्मान कमाता है. कुंडली में गजकेसरी योग हो तो व्यक्ति राजा के समान जीवन जीता है और उसे हर तरह सुख-सुविधाएं मिलती है.जानते हैं कि गजकेसरी योग क्या होता है और यह कैसे लाभ पहुंचाता है.


कैसे बनता है गजकेसरी योग



कुंडली में बनने वाले सभी धन योगों में सबसे प्रबल गजकेसरी योग ही माना जाता है. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा से बनता है. यह योग बनने पर व्यक्ति को गज यानी हाथी के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त होती है. यह योग हो तो व्यक्ति को हर कदम पर किस्मत का साथ मिलता है. उसका भाग्य सोने की तरह चमकता है.  कुंडली में अगर केंद्र स्थान यानी लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु-चंद्र साथ और बलवान हों तो यह योग बनता है. वहीं अगर चंद्रमा गुरु से केंद्र में हो या फिर चंद्र पर गुरु की कोई एक दृष्टि जा रही हो तो भी यह योग बनता है. 


ऐसे होते हैं गजकेसरी योग के जातक


जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग होता है, वह अपने करियर में खूब तरक्की करता है. इस योग से जातक की हर महत्वकांक्षाएं पूरी होती हैं और समय-समय पर उसे धन-संपत्ति का लाभ होता है. इन लोगों के पास खुद का घर और वाहन होता है. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से ये राजसी सुख पाते हैं. समाज में इन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.ऐसे लोग अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस के बल पर हर कार्य सिद्ध कर लेते हैं. 


इन लोगो में बुद्धि के साथ-साथ, चुस्ती-फुर्ती, लक्ष्य के प्रति सजगता और अदम्य साहस होता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग होता है,वह बलवान,बुद्धिमान, दूरदर्शी सोच वाला और बलवान होता है. सफलता इन लोगों के कदम चूमती है. ज्यादातर यह लोग उच्च पदों पर नियुक्त होते हैं. यह वाद-विवाद और भाषण कला में निपुण होते हैं. इन लोगों के पास जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.


ये भी पढ़ें


शनि अस्त होते ही इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, अटके काम बन जाएंगे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.