Gajkesari Yog 2024: 8 मई, 2024 का दिन बहुत शुभ है. इस दिन वृषभ राशि में गजकेसरी (Gajkesari Yog) योग का निर्माण हो रहा है. गजकेसरी योग को सबसे प्रबल योग माना जाता है.


इस योग के बनने से व्यक्ति को गज यानि हाथी के सामान बल प्राप्त होता है. साथ ही शक्ति और धन दौलत प्राप्ति होती है.


गजकेसरी योग (Gajkesari 2024) का निर्माण धन के कारक गुरु (Guru) और मन के कारक चंद्रमा (Chandrama) की युति (Yuti) से होता है.


गुरु का गोचक बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. गुरु के गोचर के बाद गुरु वृषभ राशि में अस्त हो गए.


8 मई, 2024 को चंद्रमा के वृषभ राशि में आने से वृषभ राशि में गजकेसरी योग का निर्माण होगा. गजकेसरी योग के बनने से जातक को जिंदगी के हर पहलु में तरक्की मिलती है. 


वृषभ राशि  (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को गजकेसरी योग उन्हीं की राशि में बनने से आर्थिक रुप से शानदार रहेगा. आप इस दौरान अपने जीवन की ऊंचाईयों को छू पाएंगे. आपका करियर भी शानदार ग्रोथ करेगा. आप अपनी समझ से लाइफ के मुश्किल से मुश्किल निर्णय बहुत बेहतरीन तरह से लेंगे. आपकी सोचने की क्षमता आपको आगे तक लेकर जाएगी.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए गजकेसरी योग शानदार रहेगा. इस दौरान मिथुन राशि के स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. वर्कप्लेस पर आपके काम की सराहना की जाएगी. इस दौरान आप धार्मिक चीजों पर पैसा लगा सकते हैं. अगर आप सिंगल हैं तो शादी के लिए जल्द ही रिश्ते आने शुरु हो जाएंगे.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए गजकेसरी योग के बनने से शानदार जॉब के ऑफर आएंगे. आपके काम को आपके सीनियर और ऑफिस वालों की सराहना मिलेगी. हर कदम पर कामयाबी आपके साथ चलेगी. आपकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है. यह समय इंवेस्टमेंट के लिए शानदार है. अपनी हेल्थ का भी अच्छे से ख्याल रखें.


Weekly Horoscope Numerology: 06-12 मई वाला सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा बहुत शुभ, पढ़ें वीकली लकी मूलांक


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.