Gajalakshmi Yoga: ज्‍योतिष शास्‍त्र में गजलक्ष्‍मी राजयोग को बहुत शुभ माना गया है. यह शुभ योग शुक्र और गुरु के साथ आने से बनता है. बृहस्पति यानी गुरु 1 मई को वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं. 


इसके बाद 19 मई को शुक्र भी वृषभ राशि में आ जाएंगे. इस तरह 12 सालों के बाद वृषभ राशि में गुरु और शुक्र की युति होने वाली है. इस युति से शुभ गजलक्ष्‍मी योग बनेगा जो कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी रहेगा.


मेष राशि (Aries)


मेष राशि वालों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग शुभ फलदायी रहने वाला है. इस युग के शुभ प्रभाव से आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. यह योग आपके सुखों में वृद्धि कराएगा. आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.


इस राशि के लोगों को अपने हर काम में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे. व्‍यापारियों के लिए भी यह योग अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे. इस राशि के लोगों को अपनी कड़ी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 


सिंह राशि (Leo)


गुरु और शुक्र की युति सिंह राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से अधिक सुधार आएगा. करियर में भी आपको खूब सफलता मिलेगी. आपका लंबे समय से अटका काम पूरा होगा. ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. 


सिंह राशि वालों का प्रेम जीवन शानदार रहेगा. आप परिवार के साथ बहुत अच्छा समय गुजारेंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यवसाय में भी आप खूब लाभ उठाएंगे. करियर में आपको तरक्की के कई नए अवसर मिलेंगे. आपकी पदोन्नति के योग बनेंगे. 


मकर राशि (Capricorn)


गुरु और शुक्र की युति से बन रहा गजलक्ष्‍मी योग मकर राशि के जीवन में बहार लाएगा. लोग आपके काम और व्यवहार से खूब प्रभावित होंगे. नौकरीपेशा लोगों को भी अपने कार्यक्षेत्र में कई नए मौके मिलेंगे. व्‍यापारियों को लाभ कमाने के अवसर प्राप्‍त होंगे. 


इस राशि के लोगों को अटका हुआ धन वापिस मिल जाएगा. कानूनी मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. पुरानी समस्या से आपको जल्द छुटकारा मिलने के संकेत हैं. गजलक्ष्‍मी राजयोग आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा.


ये भी पढ़ें


आज के दिन का उठाएं लाभ, बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.