Easy Fengshui Tips: फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब जल है. फेंगशुई में अग्नि, पृथ्वी, धातु, जल और लकड़ी, इन पांच तत्वों का विशेष महत्व माना जाता है. वास्तु की तरह फेंगशुई भी सकरात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने का काम करती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


फेंगशुई के खास टिप्स




    • फेंगशुई के कुछ चीजें आर्थिक समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं और इन्हें घर में रखने से धन का आगमन होता है. अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको घर में लाफिंग बुद्धा, चीनी सिक्के, धन जहाज, धन कलश, फिश एक्वेरियम जैसी चीजें रखनी चाहिए. इन चीजों को रखने से घर में समृद्धि आती है. 

    • फेंगशुई के अनुसार घर में टूटी चीजें रखने से घर में कंगाली आती है. टूटी हुई चीजें धन की हानि का प्रतीक मानी जाती हैं इसलिए घर के अंदर कभी भी टूटी हुई चीजें न रखें. घर में अगर लीकेज पाइप लाइन और या फिर पानी को टोंटी टूट गई हो तो उसे तुरंत ही ठीक करना चाहिए. पानी का बहना धन हानि का संकेत है.





  • फेंगशुई में धन और समृद्धि के लिए कुछ खास रंग माने गए हैं. सुनहरा, बैंगनी और हरा रंग समृद्धि का रंग माना गया है. अपने घर की सजावट इन रंगों से सजावट इन रंगों से ही करें. इससे धन आगमन के नए स्त्रोत बनते हैं.

  • फेंगशुई में घर के अंदर की रोशनी को भी महत्वपूर्ण माना गया है. अपने घर नेचुरल यानी प्राकृतिक रोशनी ज्यादा से ज्यादा आने दें. इससे घर में सकारात्मक वातावरण के साथ धन- समृद्धि भी आती है. घर के खिड़की दरवाजों को दिन के समय खोल कर रखें.

  • फेंगशुई में दर्पण या शीशा के स्थान को भी खास महत्व दिया गया है. माना जाता है कि दर्पण किसी भी हिस्से में सकारात्मक ऊर्जा को कई गुना तक बढ़ा देता है. किसी भी घर का डाइनिंग रूम धन स्वास्थ्य और समृद्धि की तिजोरी माना जाता है. इस स्थान पर एक दर्पण जरूर होना चाहिए. इसका कांच अगर टूट गया है तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


सूर्य गोचर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, जमकर बरसेगा पैसा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.