Fengshui Tips In Hindi: फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब जल होता है. वास्तु की तरह फेंगशुई भी पांच तत्वों अग्नि, पृथ्वी, धातु, जल और लकड़ी के महत्व पर आधारित है.फेंगशुई के अनुसार घर या उसके आसपास रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है. ये ऊर्जा सकरात्मक और नकारात्मक दोनों होती है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो जीवन को शांत और खुशहाल बनाने का काम करती हैं. फेंगशुई में कई ऐसे टिप्स बताए गए हैं जो जीवन में खुशहाली लाती हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह आप नए साल पर इन्हें आजमा सकते हैं.


नए साल पर आजमाएं ये फेंगशुई टिप्स




    • फेंगशुई के अनुसार, हर घर में नेम प्लेट का लगा होना बहुत जरूरी होता है. इस नेम प्लेट से ही घर में रहने वाले सदस्यों की पहचान होती है. फेंगशुई के अनुसार मुख्य द्वार पर लगा नेम प्लेट ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही लोग प्रभावित हो जाएं. यह साफ-सुथरा और आसानी से पढ़ा जाने लायक होना चाहिए.





  • फेंगशुई के अनुसार बाथरूम का दरवाजा कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा जल्द ही पूरे घर में फैल जाती है. इसलिए इस्तेमाल के बाद हमेशा टॉयलेट को ढककर और इसका दरवाजा बंद करके ही बाहर निकलना चाहिए.

  • फेंगशुई में ऊर्जा का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर की नकारात्मक ऊर्जा को सेंधा नमक से आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको पोछा लगाने वाली बाल्टी में एक चुटकी सेंधा नमक डालना है और इस पूरे पानी से घर में पोछा लगाना है. फेंगशुई के अनुसार इससे नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्द घर से बाहर निकलती है.

  • फेंगशुई शास्त्र में सोने के भी खास नियम बताए गए हैं. फेंगशुई के अनुसार सोते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका मुंह कभी भी दरवाजे की तरफ ना हो. सोते समय हमेशा अपना सिर पूर्व दिशा की ओर ही रखें. सूर्य का उदय भी पूर्व दिशा से होता. इस दिशा में सिर करके सोने से मानसिक और स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

  • घर का मुख्य दरवाजे कहीं से भी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए.सभी लोग इसी रास्ते से घर में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर इस दरवाजे में किसी तरह की खराबी आ जाए तो इसे जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए. घर का मुख्य दरवाजा ठीक अवस्था में रहने पर घर के लोगों में भी सकारात्मकता का भाव रहता है.

  • घर के दरवाजों और खिड़कियों को हमेशा बंद ना रखें. इससे भी घर में नकारात्मकता फैलती है. इसे समय-समय पर खुला छोड़ देना चाहिए ताकि ताजी हवा और धूप खिड़की-दरवाजों के जरिए घर के अंदर आ सकें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और जीवन में खुशहाली आती है.


ये भी पढ़ें


साल 2024 में विवाह के बंधन में बंध सकते हैं इन राशि के लोग, पार्टनर के साथ मजबूत होगा रिश्ता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.