धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी कभी भी किसी एक स्थान या व्यक्ति के पास नहीं ठहरती है. मां लक्ष्मी का जहां वास नहीं होता वहां दरिद्रता रहती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सभी प्रयास करते हैं लेकिन कुछ ऐसी कारण होते हैं जिनकी वजह से मां लक्ष्मी हमसे रूठ जाती हैं. आज इन्हीं कारणों के बारे में हम आपको बताएंगे.
मां लक्ष्मी का निवास वहीं होता है जहां स्वच्छता होती है. जिन घरों में गंदगी रहती है मां लक्ष्मी वहां निवास नहीं करती है. हमें अपने घर और आसपास की सफाई रखनी चाहिए. साथ ही मन की सफाई भी करते रहना चाहिए और बुरे विचारों को मन से दूर रखना चाहिए. दूसरों के प्रति वैर-भाव नहीं रखना चाहिए.
जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां भी दरिद्रता बनी रहती है. महिलाओं को अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों का सम्मान न करने वालों से मां लक्ष्मी रूठ जाती है. ऐसे लोगों के घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है.
पूजा करते वक्त पूजा की कोई भी सामग्री जमीन पर रखें. पूजा की सामग्री हमेशा पूजा की थाल में रखें. यह गलती अक्सर लोग करते हैं कि पूजा सामग्री जमीन पर रखकर फिर उसी सामग्री से पूजा करत हैं. यह गलती कभी न करें.
घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले अपने हाथ-पैरों को धोना चाहिए. ऐसा करके आप अपने साथ बाहर से लाई अपवित्रता, नेगेटिव एनर्जी को दूर कर देते हैं. घर में आने के बाद हाथ-पैरों को स्वस्छ न करना धार्मिक और वास्तु दोनों दृष्टि से खराब आदत मानी गई हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपी: निजी स्कूलों ने दी बड़ी राहत, बच्चों की फीस में 20 फीसदी तक छूट का ऐलान