Shukra Transit 2021: धनु राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र का यह राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. लग्जरी लाइफ, फैशन, ग्लैमर, विदेश यात्रा, पर्यटन, मनोरंजन और प्रेम संबंध आदि के कारक शुक्र देव ही हैं. जन्म कुंडली में शुक्र जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति की सुख-सुविधाओं में वृद्धि करते हैं. इसलिए शुक्र का गोचर महत्वपूर्ण माना जाता है. शुक्र दांपत्य जीवन को भी प्रभावित करते हैं.


शुक्र का गोचर 2021
वर्तमान समय में शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. वृश्चिक राशि में शुक्र राहु के साथ गोचर कर रहे हैं. शुक्र बीते 02 अक्टूबर 2021 को तुला राशि को छोड़कर वृश्चिक राशि में आए थे. 


धनु राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन
वृश्चिक राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण शुक्र अब अग्नि तत्व की राशि धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार 30 अक्टूबर 2021, शनिवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर 03 बजकर 56 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र इस राशि में 8 दिसंबर 2021 की दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद शुक्र मकर राशि में आ जाएंगे.


वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं शुक्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है. इसके साथ ही शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च और कन्या राशि में नीच के मानें गए हैं.


शुक्र का जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार का शुक्र का संबंध सुख सुविधाओं से माना गया है. इसीलिए शुक्र को भोग विलास का कारक भी बताया गया है. शुक्र शुभ होने पर प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त करता है. दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने में शुक्र की विशेष भूमिका मानी गई है.


शुक्र के उपाय
शुक्र को शुभ बनाने के लिए सफेद रंग के वस्त्रों का दाना करना चाहिए. भोजन में सफेद रंग की चीजों को शामिल करने से भी शुक्र की अशुभता दूर होती है. महिलाओं का सम्मान करने से भी शुक्र की शुभता में वृद्धि होती है.


यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 25 से 31 October 2021: सिंह,तुला, मकर और कुंभ वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Mars Transit 2021: तुला राशि में मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानिए राशिफल