Dhanteras 2021 Upay: दिवाली 2021 का पर्व कार्तिक मास 2021 की कृष्ण पक्ष की अमावस्या 2021 की तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले धनतेरस 2021 का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर धन्वंतरि देव, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. इस दिन धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए पूजा के साथ विशेष धनतेरस 2021 उपाय भी किए जाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा बनी रहती है.


धनतेरस 2021 कब है?
पंचांग के अनुसार 2 नवंबर 2021, मंगलवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि को ही धनतेरस 2021 का पर्व मनाया जाएगा. धनतेरस 2021 को धन्वंतरि देव जयंती 2021 के रूप में भी मनाते हैं. धनतेरस 2021 पर धनवंतिर देव की पूजा के साथ कुबेर, लक्ष्मी, गणेश और यम की भी पूजा की जाती है. इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.


धनतेरस 2021 पर 13 दीपक जलाएं
धनतेरस 2021 पर धन की समस्या को दूर करने के लिए किए गए उपाय जीवन में शुभ फल प्रदान करते हैं. मान्यता है कि इस दिन 13 सायंकाल के बाद 13 दीपक जलाने से लक्ष्मी जी और कुबेर देता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही धनतेरस पर शुभ मुहूर्त जहां पर धन रखते हैं या तिजोरी में कुबेर देवता की विधि पूर्वक पूजा करें. और इस मंत्र का जाप करें-


'यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा।'


धनतेरस 2021 पर ध्यान रखने योग्य बातें
धनतेरस पर कपूर से सभी देवी देवताओं की आरती करनी चाहिए. इस दिन घर और घर के बाहर 13-13 दीपक रखना चाहिए. इससे कर्ज आदि की समस्या दूर होती है. नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होती है. इस दिन दान आदि भी देना चाहिए. पितरों का भी स्मरण करना चाहिए.


धनतेरस पूजा मुहूर्त
धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 18 मिनट और रात 10 से 08 बजकर 11 मिनट और 20 सेकेंड तक रहेगा. इस समय अवधि में धन्वंतरि देव की पूजा की जाएगी. प्रदोष काल 5 बजकर 35 मिनट और 38 सेकेंड से 08 बजकर 11 मिनट और 20 सेकेंड तक रहेगा.


यह भी पढ़ें:
30 अक्टूबर को होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, आपकी राशि पर भी पड़ेगा असर, भोग विलास का कारक ग्रह 'शुक्र' अब धनु राशि में करने जा रहा है प्रवेश, जानें राशिफल


Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा