Daridra Yoga Effects: ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इनका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और इसके अनुसार ही उन्हें फल भुगतने पड़ते हैं. शुभ योग जीवन में खूब तरक्की वहीं अशुभ योग व्यक्ति को कंगाल कर देते हैं.


इन अशुभ योगों में एक है दरिद्र योग. इस योग के बनने से व्यक्ति को कभी भी भाग्य का साथ नहीं मिलता है. यह अशुभ योग व्यक्ति को कई मुश्कियों का सामना कराता है. ग्रहों के राजकुमार बुध 9 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करेंगे. बुध के नीच में होने से दरिद्र योग का निर्माण हो रहा है जो कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाला है.


मिथुन राशि (Gemini)



दरिद्र योग मिथुन राशि वालों पर बहुत भारी पड़ने वाला है. इन राशि के लोगों को कंगाली का सामना करना पड़ सकता है.  दरिद्र योग की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ सकती है. इस राशि के स्वामी बुध देव हैं जो कर्म भाव पर नीच के होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में भारी मु्श्किलें आ सकती हैं. करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. सेहत भी खराब हो सकती है. 


कन्या राशि (Virgo)


दरिद्र योग के निर्माण से कन्या राशि वालों के उल्टे दिन शुरू हो सकते हैं. इसके अशुभ प्रभाव से आपके बुद्धि भ्रमित हो सकती है. आप कई ऐसे फैसले लेंगे जिसका गलत परिणाम आप पर भारी पड़ सकता है. कुछ लोगों की नौकरी भी जा सकती है इसलिए इस समय आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. पार्टनर के साथ आपके मनमुटाव बढ़ सकते हैं. व्यापार में भारी नुकसान हो सकता है. 


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि वालों को दरिद्र योग नकारात्मक फल मिलने वाले हैं. इस समय आपका पैसा कहीं डूब सकता है. इस समय आपको धन के लेन-देन से बचना चाहिए. पुराने निवेश से भी आपको नुकसान हो सकता है. इसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. आपका स्वास्थ्य पहले से ज्यादा बिगड़ सकता है. कुंभ राशि के लोगों को इस समय कोई नया काम नहीं शुरू करना चाहिए.


दरिद्र योग से बचने के उपाय


जिन लोगों की कुंडली में दरिद्र योग बन रहा हो उन लोगों को अपने माता-पिता और जीवनसाथी का हमेशा सम्मान करना चाहिए. दरिद्र योग बनने पर गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना उत्तम रहता है. मध्यमा उंगली में तीन धातु का छल्ला पहनने या फिर हाथ में तीन धातु का कड़ा धारण करने से भी लाभ होता है. दरिद्र योग के नाश के लिए गीता के 11 अध्याय का पाठ करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


आर्थिक समस्याओं से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो आज पापमोचनी एकादशी पर कर लें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.