- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म, ग्रहण के बाद जरूर कर लें ये काम
Lunar Eclipse 2021, Chandra Grahan : चंद्र ग्रहण के समय कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. इसका अशुभ प्रभावों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
बैकग्राउंड
Chandra Grahan Time India : 19 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. इस बार ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगा है. चंद्र...More
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए सबसे पहले खुद स्नान करें और फिर पूरे घर की सफाई करें. इसके बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही, मंदिर में भी गंगाजल का छिड़काव करें.
संभव हो तो भगवान का गंगाजल से अभिषेक करें. ग्रहण के बाद दान अवश्य करें. इससे ग्रहण के प्रभावों को कम किया जा सकता है. गाय को रोट खिलाएं
चंद्र ग्रहण को लेकर पौराणिक कथा है कि समुद्र मंथन के दौरान स्वर्भानु नामक एक दैत्य ने छल से अमृत पान करने की कोशिश की थी. उस दौरान चंद्रमा और सूर्य की नजर इस पर पड़ गई. दैत्य की इस हरकत के बारे में चंद्रमा और सूर्य ने भगवान विष्णु को जानकारी दी. भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से इस दैत्य का सिर धड़ से अलग कर दिया. अमृत की कुछ बंदूे गले से नीचे उतरने के कारण ये दो दैत्य बन गए और अमर हो गए.
आज 19 नवंबर 2021 के बाद अब 8 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण होगा. यानी कि 648 साल बाद फिर लगेगा ऐसा ग्रहण. चंद्र ग्रहण की अवधि ज्यादा होने के बाद लोग ज्यादा देर तक इस अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकेंगे.
1.चंद्रग्रहण के दिन एक ताला लेकर उसे चंद्रमा की छाया में रख दें. अगले दिन सुबह ही उठकर उसे किसी मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातकों की आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सोई किस्मत भी जाग जाती है.
2. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर महालक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ाते हुए प्रार्थना करें कि वह घर-परिवार में आएं और बरकत के रूप में हमेशा वास करें. यह भी कहें कि कभी देवी रुष्ट ना हों और घर में कभी अपना अलक्ष्मी रूप ना दिखाएं.
3. कमल फूल पर कुमकुम लगाकर बहते पानी में डाल दें. ईश्वर से प्रार्थना करें कि फूल के साथ अपने घर-परिवार के सभी दुख, दर्द, संकट और दरिद्रता दूर हो जाए. घर में खुशियों का वास हो और किसी भी स्थिति में लक्ष्मी की कृपा दूर ना हो.
4. एक कटोरी आटा, एक कटोरी चावल, एक कटोरी काली उड़द दाल और कुछ पैसे हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करते हुए कहें कि हे प्रभु ये चंद्रग्रहण हमारे और परिवार के लिए शुभ फल वाला साबित हो. चंद्रग्रहण के अशुभ फल कभी ना सताएं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण विक्रम संवत 2078 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन वृष राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा. इस कारण इस राशि और नक्षत्र में जन्मे लोगों पर ग्रहण का सर्वाधिक असर होगा. वृषभ राशि के जातकों को बेहद सतर्क रहना होगा. इस दौरान वाद-विवाद और फिजूलखर्ची से बचें. ज्योतिषियों के मुताबिक इस दौरान घर के अंदर रहकर ही ईष्टदेव की आराधना या मंत्र जाप करना चाहिए.
वृषभ राशिफल- चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव वृषभ राशि पर देखा जाएगा. वृषभ राशि में राहु विराजमान होने के कारण भ्रम की स्थितियां बन सकती हैं, इसलिए लेनदेन और बड़े फैसले लेने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी हानि का कारण बन सकती है.
सिंह राशिफल- चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है, कृत्तिका नक्षत्र और सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. इसलिए सिंह राशि के जातकों पर भी इस ग्रहण का खास असर देखने को मिलेगा. इस दौरान वाद विवाद की स्थिति न बनने दें. जॉब और करियर में बाधाएं आ सकती हैं. बॉस से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. सेहत के मामले में भी परेशानियां उठानी पड़ सकती है. इसलिए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है.
शास्त्रों में ग्रहण के दौरान कुछ नियम बताए गए हैं. उसी तरह ग्रहण के बाद के लिए भी कई नियम बताए गए हैं. ग्रहण खत्म होने के बाद ये काम करने से अशुभ असर कम हो जाता है.
- ग्रहण के बाद गंगाजल मिलाकर स्नान जरूर करें. और कपड़े भी जरूर बदलें.
- मान्यता है कि ग्रहण के बाद कपड़े दान करने से मुसीबतों से बचाव होता है. संभव हो ते कपड़े दान करें.
- ग्रहण की नकारात्मकता से बचने के लिए घर में गंगाजल छिड़कें. पूरे घर में छिड़कना संभव न हो तो घर के मंदिर में अवश्य छिड़कें.
- ग्रहण के बाद पूजा घर में स्थापित भगवान का भी गंगाजल से अभिषेक करें.
- ग्रहण के बाद गाय को रोटी खिलाएं. किसी गरीब को भी भोजन कराएं. ऐसा करने से ग्रहण के दोषों से बचा जा सकता है.
कोई मंत्र तभी सफल होगा, जब इसे पढ़ने वाले के मन में पूरी श्रद्धा और विश्वास हो. किसी का बुरा करने की चाह के साथ कोई मंत्र लाभ नहीं दे सकता है. ग्रहण के वक्त मंत्र का जाप कर रहे हैं तो सामने खुशबूदार अगरबत्ती जला लें. मन एकाग्र होकर जप में लगाएं. नजदीक में कोई व्यवधान हो तो सबसे पहले उससे दूरी बना लें. चंद्रमा के कुछ सरल मंत्रों का विधिवत जाप आपको दिव्य फल दे सकता है, जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होती हैं.
- नौकरी : आप या परिवार का कोई सदस्य नौकरी की परेशानी झेल रहा है तो सफेद मोती या सफेद मोती से बने आभूषणों को दान करें.
- बीमारी : परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है तो ग्रहण काल के दौरान कांच बाउल में चांदी का सिक्का डाल कर पानी भर दें. बीमार व्यक्ति पानी में शक्ल देखे और ग्रहण बाद दान दें.
- धन : चावल और दूध समृद्धि का सूचक है. ग्रहण काल के दौरान चावल, दूध या इनसे बनी चीज दान करें. इससे नारायण और लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- नकारात्मकता : घर में क्लेश बना रहता है तो ग्रहण काल के दौरान चीनी दान करें. इससे नकारात्मकता दूर होती है. सफेद कपड़े का दान से घर में शुभता आती है.
- संतान : आपके जीवन में संतान की कमी है तो ग्रहण काल के दौरान दूध, खिलौने और वस्त्र को किसी जरूरतमंद बच्चे को दान करें.
शत्रुओं से मुक्ति के लिए बगुलामुखी का मंत्र जाप करें.
1. ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:.
2. वाक् सिद्धि के लिए: ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:.
3. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए तांत्रिक मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:.
4. नौकरी-व्यापार बढ़ाने के लिए : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:.
5. मुकदमे जीतने के लिए: ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।। इसमें 'सर्वदुष्टानां' की जगह जिससे छुटकारा पाना हो उसका नाम लें।
6. ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः।
7. ॐ सों सोमाय नमः।
8. ॐ चं चंद्रमस्यै नम:
9. ॐ शीतांशु, विभांशु अमृतांशु नम:
10. ॐ ऐं क्लीं सौमाय नामाय नमः।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो चंद्र ग्रहण के दौरान ये उपाय कर लें. इन उपाय को करने से असर बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा. पीले रंग के कपड़े पहन कर उत्तर दिशा की ओर मुख करके कुस के आसन पर बैठ जाएं. केसर से एक थाली पर स्वास्तिक या ओम बनाएं और उसे चौकी पर रख दें. अब इस पर महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें. इसके बाद एक शंख थाली में स्थापित करें. अब थोड़े चावलों को रंग कर शंख में डालें और घी का दीपक जालएं. इसके बाद ‘ सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि मुक्ति मुक्ति प्रदायिनी, पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते’ मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला से करें. मंत्र जाप पूरा होने के बाद ये सारी सामग्री किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आज 19 नवंबर को 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण है. इसके बाद 2022 में 15, 16 मई में चंद्र ग्रहण लगेगा. इसका प्रभाव दक्षिणी/पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, अंटार्कटिका, हिन्द महासागर और भारत में भी दिखने को मिलेगा. इस ग्रहण के दौरान सूतक काल अधिक प्रभावी होगा, ऐसे में अधिक सावधानी रखनी होगी.
आज जहां कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के मौके पर आंशिक चंद्रग्रहण लग हुआ. वहीं, ठीक 15 दिनों के बाद यानी 04 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगेगा. बता दें कि चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की ही तिथि पर लगता है. चंद्रग्रहण से पहले या बाद में सूर्य ग्रहण जरूर पड़ता है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. इससे उनका भाग्योदय होगा. नौकरी मिलने के प्रबल आसार हैं. आर्थिक लाभ होगा. कार्यस्थल में आपके काम की सभी लोग तारीफ करेंगे. बिजनेस वाले जातकों को मुनाफा मिल सकता है. रूके हुए काम इस दौरान पूरे होने की संभावना रहेगी. यात्रा से भी धन लाभ होने के आसार रहेंगे. कुल मिलाकर आपके लिए समय अच्छा है.
कुंभ राशि: इस राशि के जाकतों पर भी ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. नौकरी में प्रमोशन के आसार हैं. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी अच्छी नौकरी मिल सकती है. अन्य माध्यमों से भी धन प्राप्ति के आसार दिखाई दे रहे हैं. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. धन की बचत करने में सक्षम होंगे.
मीन राशि: इस राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण काफी अच्छा साबित होगा. आय में बढ़ोतरी के प्रबल आसार हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. बिजनेस वाले जातकों को लाभ प्राप्त होगा. नये काम की शुरुआत कर सकते हैं. इस दौरान कोई अधूरी इच्छा पूरी होने के प्रबल आसार हैं.
तंत्र शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान किया कोई भी उपाय कारगार होता है. बिजनेस में तरक्की के लिए ग्रहण का समय बहुत उपयुक्त है. इस समय उपाय करने से उनकी समस्या हल हो सकती है.
- ग्रहण शुरू होने पर चमेली के तेल का दीपक जला लें और दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला लें. और बाएं हाथ में 5 गोमती चक्र लेकर ‘ओम् कीली कीली स्वाहा’ मंत्र का 54 बार जाप करें.
- इसके बाद गोमती चक्रों को एक डिब्बी में डाल दें और फिर 5 हकीक दाने, 5 मूंगे के दाने लेकर दोबारा इस मंत्र का 54 बार जाप करें. इसके बाद इन्हें भी डिब्बी में डालकर ऊपर से सिंदूर भर दें.
- फिर दीपक को बुझाकर दीपक में बचा हुआ तेल भी इसी डिब्बी में डालकर दुकान या ऑफिस में रखें. इसका असर आपको बहुत तेजी से देखने को मिलेगा और व्यापार में बहुत तेजी से तरक्की होगी.
1- ग्रहण काल में शुभ कार्य की मनाही होती है. कहते हैं कि इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अगर बहुत जरूरी न हो तो घर पर ही रहें.
2- ग्रहण के समय में भगवान के भजन और नाम का जाप करना चाहिए. लेकिन इस दौरान मंदिरों के पट बंद रखे जाते हैं और ग्रहण के बाद स्नान करके ही पूजन किया जाता है.
3- ग्रहण काल में कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है.
4- ग्रहण के दौरान खाना बनाना भी शुभ नहीं माना जाता. मान्यता है कि पहले से बने भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर, ढककर रखना चाहिए.
5- गर्भवती महिलाओं को भी ग्रहण के दौरान घर में रहकर पूजा-पाठ करना चाहिए.
6- चंद्र ग्रहण के काल में दूध देने वाले पशुओं जैसे गाय और भैंस पर गोबर और स्वास्तिक का शुभ चिन्ह बनाना चाहिए.
7. इस दौरान पेड़-पौधों को तोड़ना या छुना भी मना होता है. ग्रहण काल से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ लेने चाहिए.
8. चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके भगवान का पूजन करने के बाद नए काम की शुरुआत करनी चाहिए.
9. ग्रहण काल के बाद दान अवश्य करें. इससे चंद्र ग्रहण के प्रभावों को समाप्त किया जा सकता है.
परमग्रास चन्द्र ग्रहण दोपहर 02 बजकर 33 मिनट पर लगेगा.
- उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 04:17 पी एम
- उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 05:33 पी एम
- खण्डग्रास की अवधि - 03 घण्टे 26 मिनट्स 44 सेकंड
- उपच्छाया की अवधि - 05 घण्टे 59 मिनट्स 07 सेकंड
- चन्द्र ग्रहण का परिमाण - 0.97
- उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण - 2.07
राशिफल
- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- गृह और वाहन सुख में कमी आएगी. घबराहट-सीने की तकलीफ हो सकती है. क्रोध न करें. सम्मान और भाग्य में वृद्धि होगी.
- वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- साहस में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.
- मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- कार्य क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा. शत्रुओं को पराजित करने में सफलता मिल सकती है.
- कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- मन अशांत रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, अकारण तनाव की स्थिति बन सकती है. आय से अधिक धन व्यय परेशानी का कारण बन सकता है.
- सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- जॉब और बिजनेस में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, बड़े निर्णय सोच समझ कर ही लें.
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन वृद्धि, वाणी की तीव्रता में वृद्धि, दाम्पत्य सुख वृद्धि, पराक्रम वृद्धि, विद्या में अवरोध, आय साधनों में परिवर्तन या वृद्धि, माता के सुख में वृद्धि होगी.
- तुला राशिफल (Libra Horoscope)- धन वृद्धि, आन्तरिक डर, क्रोध में वृद्धि, माता को कष्ट, दाम्पत्य में तनाव वृद्धि, परिश्रम में अवरोध होगा. घर और वाहन सुख वृद्धि, पेट और पैर में कष्ट संभव.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- मनोबल और स्वास्थ्य में तेजी से बदलाव, धन वृद्धि, खर्च वृद्धि, अचानक यात्रा संभव, विद्या में अवरोध, संतान के लिए चिंता, पराक्रम वृद्धि.
- धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- धनागम के नए स्रोत में अवरोध, मनोबल कमजोर होगा, पैर में चोट या दर्द, विद्या वृद्धि, पेट और पेशाब समस्याएं, पिता को कष्ट के साथ आंखों की समस्या हो सकती है.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- मानसिक चिंता, पारिवारिक तनाव, दाम्पत्य में अवरोध, पत्नी या प्रेमिका को कष्ट, आय साधनों में वृद्धि, क्रोध वृद्धि, संतान और शिक्षा के लिए चिंता बढ़ेगी.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शत्रु विजय, व्यय में वृद्धि, सम्मान में वृद्धि, आंख की दिक्कत, आर्थिक लाभ, गृह-वाहन के लिए चिंता, जीवन साथी को कष्ट, खर्च वृद्धि होगी.
- मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- संतान के प्रति चिंता, विद्या में अवरोध, भाग्य में अवरोध, पराक्रम और सम्मान में वृद्धि, आय में वृद्धि, पेट और पेशाब की समस्या, वाणी तीव्र, धनागम.
आज चंद्र ग्रहण के समय सूतक को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चंद्र ग्रहण को आंशिक चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब पूर्ण ग्रहण लगता है तभी सूतक नियमों का पालन किया जाता है. आंशिक और उपछाया ग्रहण में सूतक नहीं लगता है. इसलिए धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं. मान्यता के अनुसार पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति में सूतक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है.
चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 11 बजकर 34 मिनट से हो चुकी है. चंद्र ग्रहण का समापन आज शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगा. आज लगने वाले चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट की है. इस चंद्र ग्रहण को आंशिक और उपछाया माना जा रहा है.
चंद्र ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया और उत्तरी यूरोप में भी दिखाई देगा. भारत में चंद्र ग्रहण पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ समय के लिए दिखाई देगा.
19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा. यह 580 साल में सबसे लंबा ग्रहण होगा, लेकिन यह उपछाया है.
- हिंदी न्यूज़
- ऐस्ट्रो
- Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म, ग्रहण के बाद जरूर कर लें ये काम