Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि धन की चाहत हर किसी के मन में होती है. धन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कठोर परिश्रम भी करता है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी भी कहा गया है. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होने पर जीवन में इन सभी चीजों की प्राप्ति होती है. धन की प्राप्ति होने पर मान सम्मान में भी वृद्धि होती है.


चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए-


खर्चों पर नियंत्रण- चाणक्य नीति कहती है जो व्यक्ति आय से अधिक धन का व्यय करता है, उसे सदैव मानसिक परेशानियां घेरे रहती है. ऐसा व्यक्ति तनाव में रहता है. अज्ञात भय की स्थिति बनी रहती है. इसलिए व्यक्ति को धन को खर्च करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर ही धन को खर्च करना चाहिए.


धन की रक्षा करें- चाणक्य नीति कहती है कि धन के ममाले में व्यक्ति को बहुत ही सतर्क रहना चाहिए. भौतिक जीवन में धन को प्रमुख साधन माना गया है. धन के प्रयोग से जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सकता है. इसलिए धन के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं है. धन आने पर उसकी विशेष सुरक्षा करनी चाहिए.


धन की बचत- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को धन की बचत करने को लेकर हमेशा गंभीर रहना चाहिए. जो लोग धन की बचत करते हैं, वे जीवन में आने वाली परेशनी और संकटों से विचलित नहीं होते हैं. व्यक्ति का जब बुरा समय आता है तो धन ही सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है. इसलिए धन की बचत करें.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : तनाव और विवाद से बचना है तो जान लें चाणक्य की ये अनमोल बातें


Horoscope : 'चंद्र ग्रहण' के बाद कल फिर होने जा रही है बड़ी खगोलीय घटना, 'गुरु' करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशिफल