Chanakya Niti: चाणक्य नीति जीवन के हर पहलु की बात करती है. हर रिश्ते के बारे में बताती और आगाह करती है. कहते हैं कि जो लोग आचार्य चाणक्य की बातों पर अमल करता है. दैनिक जीवन में उनकी बातों को अपनाता है, उसे सफलता मिलती ही मिलती है. यही नहीं धन की देवी लक्ष्मी जी भी कभी उसका हाथ नहीं छोड़ती हैं.


आज की चाणक्य नीति 'दोस्ती' पर है.  दोस्ती सभी रिश्तों में सबसे मजबूत बताई गई है. इंसान को कई रिश्ते जन्म के साथ ही मिलते हैं, जैसे बेटा, भाई, भतीजा, भांजा आदि. लेकिन दोस्ती यानि मित्रता ही एक मात्रा रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है. इसीलिए दोस्ती को सबसे बढ़कर माना गया है. लेकिन दोस्ती को लेकर आचार्य चाणक्य (Chanakya) ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें जानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि हाथ मिलाने वाला हर व्यक्ति दोस्त नहीं हो सकता है-




दोस्ती में सावधानी जरूरी
आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) का मानना था कि मित्रता करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, कैसी भी परिस्थिति आए मित्र को सभी बातें नहीं बतानी चाहिए. क्योंकि यदि सही मित्र विश्वासपात्र न हो तो हानि का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें. क्योकि ऐसे लोग सिर्फ आपसे लाभ लेना चाहते हैं. वे आपका भला नहीं चाहते हैं, ब्लकि समय का लाभ उठा रहे हैं. बुरा समय आने पर ऐसे लोग सबसे पहले किनारा करते हैं.




मतलबी दोस्त से बचकर रहें
चाणक्य नीति कहती है कि मतलबी और लोभी स्वभाव वाले मित्रों से बचकर रहें. क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ स्अपना ही का भला सोचते हैं. मतलब सिद्द करने के लिए ऐसे लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. चाणक्य नीति यहां पर सतर्क रहने के लिए कहती है. गले मिलने वाला और हाथ मिलाने वाला हर कोई दोस्त नहीं हो सकता है. जो लोगस इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं वे चोट खाते ही खाते हैं.


मुर्ख दोस्त बनाने से बचें
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि दोस्त सदैव होशियार बनाना चाहिए क्योकि मूर्ख दोस्त कब कहा आपको फंसा दे कोई नहीं जानता है. इसलिए ऐसे दोस्त बनाएं जिनसे आप कुछ सीखें. अगर ऐसा नहीं है तो होशियार शत्रु ऐसे मित्र से कई गुना बेहतर है, जो कुछ तो आपको सीखा रहा है.


यह भी पढ़ें- Safalta Ka Mantra: सफलता की राह आसान बनाती हैं ये 4 आदतें, हर किसी में होने चाहिए ये गुण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.