Chanakya Niti Hindi: चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य की शिक्षाए समाज को दिशा प्रदान करती हैं और मनुष्य का सफल बनने के लिए प्रेरित करती हैं. चाणक्य की बताई गई बातें आज भी प्रासंगिक लगती हैं. इसका प्रमुख कारण ये है कि चाणक्य ने जो भी बातें बताई हैं वे आज के दौर में भी सटीक बैठती हैं.


चाणक्य के अनुसार सफलता का पहला मंत्र परिश्रम है. यानि जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करता है उसे एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है. चाणक्य की मानें तो परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है. सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति हर प्रकार के प्रयास करता है. सफलता को पाने के लिए व्यक्ति बड़े से बड़ा जोखिम उठाता है.


परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी का मिलता है आर्शीवाद
चाणक्य के अनुसार जो लोग परिश्रम करते हैं और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं ऐसे लोगों को मा लक्ष्मी जी अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. लक्ष्मी जी मेहनत करने वालों को कभी निराश नहीं करती हैं. मेहनत करने वालों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.


आलस का त्याग करें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को आलस का त्याग करना चाहिए. आलस करने वालों को लक्ष्मी जी का आर्शीवाद नहीं मिलता है. आलस सफलता में बाधक बनता है. जो व्यक्ति अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करता है. अनुशासित जीवन शैली को अपनाता है ऐसे लोगों को सफलता जरूर मिलती है.


Holi 2021: फाल्गुन पूर्णिमा कब है? जानें होलिका दहन का मुहूर्त और पूजा विधि, जानें भद्रा काल का समय