Chaitra Navratri 2024 Navami Highlight: नवमी के बाद कब करें पारण, जानें नवरात्रि खत्म होने के बाद जवारे, नारियल आदि का क्या किया जाता है ?

Chaitra Navratri Navami 2024 Highlight: नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

एबीपी लाइव Last Updated: 17 Apr 2024 04:25 PM

बैकग्राउंड

Chaitra Navratri Navami 2024 Highlight: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (Navami 2024) को नवरात्रि (Navratri 2024) का आखिरी व्रत रखा जाता है. इस दिन मां दुर्गा (Maa...More

नवरात्रि खत्म होने के बाद जवारे का क्या करें?

नवरात्रि खत्म होने बाद जवारे को हरा रहते हुए ही आप दशमी तिथि को जल में प्रवाहित कर दें. जवारे को घर पर अधिक दिनों तक रखकर इसे सूखने नहीं दें. क्योंकि हरे जवारे घर-परिवार की उन्नति को दर्शाते हैं. इसलिए इनका घर पर सूखना शुभ नहीं होता है.